CTET 21 JANUARY 2024 SCIENCE PAPER SOLUTION

61. Which of the following plant disease(s) are caused by bacteria ?
निम्नलिखित में से कौन से पादप रोग (व्याधि/बीमारी) जीवाणु द्वारा होते हैं?
(a)Rust of wheatगेहूँ में घुन लगना (गेहूँ का किट)
b)Citrus tankerसिट्स टैंकर
(c)Yellow vein mosaic of bhindi भिंडी की पीत शिरा किर्मीर
a) (b) and (c)
(b) (a) Only (c)
(c) (a) and (b)
(d) only (b)

  1. Which of the following plant disease(s) are caused by bacteria ? 

निम्नलिखित में से कौन से पादप रोग (व्याधि/बीमारी) जीवाणु द्वारा होते हैं?

Ans d

  • सिट्रस कैंकर एक सिट्रस रोग है जो जीवाणु ज़ैंथोमोनास सिट्री के कारण होता है।
  • गेहूं में जंग पुकिनिया ट्रिटिसिना कवक के कारण होता है।
  • पीली शिरा मोज़ेक एक वायरल बीमारी है जो बेगोमोवायरस वायरस के कारण होती है। इस रोग का वाहक सफेद मक्खी है।




62. Identify the correct statement(s);
सही कथन/कथनों को पहचान कीजिए:
( a): A fact is an observation that has repeatedly been found to be true over the time.
(b): A law is a theory that has repeatedly been found to be true over the time.
(a): तथ्य एक अवलोकन है जिसे समयोपरि बारंबार सही पाया गया है।
(b): नियम एक सिद्धांत है जिसे समयोपरि बारंबार सही पाया गया है।
(1) Neither (a) nor (b)
(2) Only (a)
(3) (a) and (b)
(4) Only (b)

ANS C

63. Find the set that correctly matches the plants in column A with the mode of asexual reproduction
which they exhibit:
Column A
(a) Rose
(b) Yeast
(c) Ferns
(d) Spirogyra

Column B

 (i) Budding
(ii) Spore formation
(iii) Fragmentation
(iv) Pollination
(V) Vegetative propagation

(1) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii) 

2) (a)-(iv), (b)-(1), (c)-(v), (d)-(ii)

(3) (a)-(v), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iii) 

(4) (a)-(v), (b)-(ii), (c)-(i), (d)-(1)

Ans c

64. Which of the following would be a most süitable strategy to introduce the topic deficiency diseases at upper primary level ?
(1) Hold a discussion on common human diseases,
2) Provide a definition of balanced diet and introduce the concept of deficiency.
( (3) Arrange for a doctor’s prescription pertaining to a deficiency disease and hold a discussion around it.
(4) List the various nutrients and the functions they perform in human body.

उच्च प्राथमिक स्तर पर अभावजन्य रोग’ विषय को प्रस्तुत करने की निम्नलिखित में से कौन सी सबसे उपयुक्त रणनीति होगी ?
(1) सामान्य मानव संबंधी रोगों पर परिचर्चा करना
(2) संतुलित आहार की परिभाषा प्रदान करना तथा अभाव की अवधारणा को प्रस्तुत करना

3) अभावजन्य रोग से संबंधित डॉक्टर (चिकित्सक) के प्रदेशन की व्यवस्था कर उस पर परिचर्चा करना

(4) मानव शरीर में विभित्र पोषकों और जिन क्रियाओं का वे निष्पादन करते हैं उसे सूचीबद्ध करना

ans-  a

67. Which of the following is the most suitable reason behind Newtons theory of gravitation be regarded as an excellent theory?

(1) It has been developed over a long period of time
(2) It explains larger number of observations by making fewer assumptions
(3) It has been arrived at after thorough experimentation
(4) It has been formulated using the precise language of mathematics

न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को एक उ है? क ठाकूर चिद्धात मानने के पीछे निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक उपयुक्त का
(1) इसे दीर्घसमय अवधि में विकसित किया गया है
(2) यह कम धारणाएँ बनाकर बड़ी संख्या में प्रेक्षणों की व्याख्या करता है
(3) इस पर पूर्ण प्रयोग के पश्चात हो पहुँचा गया है
(4) इसे परिशुद्ध गणित भाषा का प्रयोग करके सूत्रबद्ध किया गया है

ans b

68. Read the following text:
When a negatively charged rod is brought near an uncharged electroscope,
(a) the electroscope leaves move further apart
(b) both the electroscope leaves acquire similar charge
(c) the negative charges pass on to the electroscope causing its leaves to move further apar
Of the above three statements:
(1) (a), (b) and (c) are inferences
(2) (a) is an observation while (b) and (c) are inferences
(3) (a) and (b) are observations and (c) is an inference
(4) (a), (b) and (c) are observations
निम्नलिखित लेख को पढ़िए:
जब ऋणात्मक रूप से आवेशित छड़ (रॉड) को अनावेशित विद्युतदर्शी के निकट लाया जाता है,
(a) विद्युतदशीं पत्तियाँ एक दूसरे से और दूर जाएँगी
(b) दोनों विद्युतदर्शी पत्तियाँ समान आवेश अर्जित करेंगी
(c) अऋणात्मक आवेशों को विद्युतदशी पर हस्तुतिरित किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप इसकी पत्तियाँ एक दूसरे से दूर चली जाती है
उपरोक्त तीन कथनों के:

(1) (a), (b) और (c) अनुमान हैं
(2) (a) अवलोकन है जबकि (b) और (c) अनुमान है
(3) (a) और (b) अवलोकन है और (c) अनुमान है
(4) (a), (b) और (c) अवलोकन है

ans b

69. a box of mass 500 gm is lying on a horizontal table. Which of the following statements is true regarding the force(s) acting on it? (g=10 m/s²
(1) An unbalanced force of 5 N acts on it in the upward direction
(2) No force acts on it
(3) An unbalanced force of 5 N acts on it in downward direction
(4) A pair of balanced forces acts on it
क्षैतिज (अनुप्रस्थ) मेज (टेबल) पर पड़े हुए एक डिब्बे (बॉक्स) का द्रव्यमान (संहति) 500 ग्राम है। उस पर लगने वाले बल/बलों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन मही है? [g-10 m/s²]
(1) उपरिमुखी दिशा में उस पर 5 N का असंतुलित बल कार्य करता है
(2) उस पर कोई बल कार्य नहीं करता है
(3) अधोमुखी दिशा में उस पर 5 N का असंतुलित बल कार्य करता है
(4) संतुलित बलों का एक युग्म (युगल) उस पर कार्य करता है

ans- d

70. Which of the following is NOT indicative of the hypothesising skill?
(1) Identifying variables for an experiment (2) Formulating questions which lead to inquiry
(3) Attempting to explain observations or relationships in terms of some principle
(4) Using the senses to gather information

निम्नलिखित में से कौन सा परिकल्पना करने के कौशल का निर्देशक नहीं है?
(1)किसी प्रयोग के लिए चरों की पहचान करना
(2) खोजबीन तक ले जाने वाले प्रश्न बनाना
(3) कुछ सिद्धांतों के विषय में अवलोकनों अथवा संबंधों की व्याख्या करने का प्रयास करना
( 4) सूचना एकत्र करने के लिए ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करना

 

ans – a

71. Seed dispersal may be said to help the plants in all of the following except:
(1) produce new varieties
(2) over crowding
(3) avoid competition for sunlight, water and minerals
(4) invade new habitats :
कहा जा सकता है कि निम्नलिखित में से सभी में बीज प्रकीर्णन ने पादपों को लाभ पहुँचाया है (सहायता को है) सिवाय
(1) नई किस्में उत्पन्न करने के
(2) अतिसंकुलता
(3) सूर्य के प्रकाश, जल एवं खनिजों के लिए प्रतिस्पर्धा टालने के
(4) नए आवासों में अपनी पकड़ बनाने के

 

 check detail solution in video

72. X is a device which is used to see around corners and is based on the principle of Y( X एक यन्त्र है जिसका प्रयोग कोनों के इर्दगिर्द देखने के लिए किया जाता है और यह Y के सिद्धांत पर आधारित है
( X एक यन्त्र है जिसका प्रयोग कोनों के इर्दगिर्द देखने के लिए किया जाता है और यह Y के सिद्धांत पर आधारित है
X and Y respectively are:
( 1) Periscope, dispersion
3) Kaleidoscope, refraction
(2) Telescope, reflection
(4) Periscope, reflection
(1) परिदर्शी, प्रकीर्णन
(3) बहुरूपदर्शी, अपवर्तन
(2) दूरदर्शक (टेलीस्कोप), परावर्तन
(4) परिदर्शी, परावर्तन

73. match the substances in column A with their chemical names in column B. (A) (B)
(a) Slaked lime
(b) Table salt
(c) Limestone
(1) Calcium oxide
(ii) Sodium bicarbonate
(iii) Calcium carbonate (iv) Calcium hydroxide
(v) Sodium hydroxide
(1) Baking soda
(vi) Sodium chloride
(d) Caustic soda
(e) Quick lime
(1) (a)-(iv), (b)-(v), (c)-(iii), (d)-(ii), (e)-(3). (f)-(vi)
(2) (a)-(iv), (b)-(vi), (c)-(iii), (d)-(v), (e)-(i) (1)-(0)
(3) (a)-(vi), (b)-(ii), (c)-(v), (d)-(1), (e)-(iii), ()-(iv)
(4) (a)-(i), (b)-(vi), (c)-(iii), (d)-(v), (e)-(ii), (f)-(iv)

74. The difference between maximum and minimum resistance that can be obtained by connes three resistances of 1/3 each is:
अधिकतम और न्यूनतम प्रतिरोध के बीच का अंतर र जोकि प्रत्येक 1 के तीन प्रतिरोधों की जोड़ने के 1/3 द्वारा प्राप्त को जा है, वह है:
1.1/9
2.2/3
3.8/9
4.1

75. Which of the following gases are responsible for acid rain?
(a) Nitrogen
(b) Oxygen
(c) Ozone
(d) Sulphur dioxide
(e) Nitric oxide
(1) (d) and (e)
(2) (a) and (b)
(3) (b) and (c)
(4) (c) and (d)

निम्नलिखित में कौन सी गैसें अम्लीय वर्षा के लिए उत्तरदायी हैं?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ओजोन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
(९) नाइट्रिक ऑक्साइड
(1) (d) और (e)
(2) (a) और (b)
(3) (b) और (c)
(4) (c) और (d)

76. Read the following statements carefully and select the correct option.
Assertion (A): The stars in the night sky appear to move from east to west.
Reason (R): The earth rotates from west to east.
(1) (A) and (R) are both incorrect.
(2) (A) and (K) are both correct and (R) is the correct explanation for (A).
(3) (A) and (R) are both correct but (R) is not the correct explanation for (A).
(4) (A) is correct but (R) is incorrect
निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए।
अभिकथन (A): रात्रि आकाश में तारे पूर्व से पश्चिम की ओर गति करते प्रतीत होते हैं।
तर्क (R): पृथ्वी पश्चिम से पूर्व दिशा में पूर्णन करती है।
(1) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (K). (A) को सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
77. Identify the set of micronutrients (nutrients required by plants in small quantities):
(1) Zinc, Iron, Manganese
(2) Potassium, Magnesium, Copper
(3) Copper, Phosphorous, Calcium
(4) Sulphur, Aluminium, Chlorine
निम्नलिखित में से पादप (पौधे) सूक्ष्म पोषकों के समुच्वय (लघु मात्राओं में पादपों द्वारा आपेक्षित पोषक) की प कोजिए:
(1) जिंक (जस्ता), लौह, मैंगनीज
(2) पोटेशियम, मैग्नीशियम, ताँबा
(3) ताँबा, फॉस्फोरस, कैल्सियम
(4) सल्फर, ऐलुमिनियम, क्लोरीन

. Read the following paragraph carefully and select the option which would correctly fill
Sound is produced by vibration and different musical instruments have specific vibrating X the sound is produced by stretched strings, in a Y it is the stretched mem vibrates and in a 2 the vibrating part that produces sound is the air column.
X, Y and Z can respectively be: (1) ektara, violin, piano
(3) dholak, ektara, mouth organ
(2) sitar, harmonium, dholak
(4) guitar, tabla, shehnai
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस विकल्प का चयन कीजिए जोकि सही प्रकार से दिए गए स्थानों को भरें।
ध्वनि कंपन द्वारा उत्पन्न होती है तथा भिन्न-भिन्न वाद्य यंत्रों के विशिष्ट कंपमान भाग होते हैं। X में ध्वनि ताि उत्पन्न होती है, Y में तानित झिल्ली है जो कंपन करती है तथा…
. X and Y are thick, black liquids which can be used for metalling the roads. X is derived from petroleum and Y is derived from coal. Which of the following can X and Y respective be ?
(1) Coal Tar, Bitumen
(3) Coal Tar, Charcoal
(2) Bitumen, Coal Tar
(4) Charcoal, Bitumen
X और Y गाढ़े काले द्रव हैं जिनका प्रयोग सड़कों को पक्का करने के लिए किया जा सकता है। X पेट्रोलियम से व्युत्पन्न है त ४ कोयले से व्युत्पन्न है। निम्नलिखित में से कौन सा क्रमशः X और ४ हो सकता है ?
(1) कोलतार, बिटुमेन
(2) बिटुमेन, कोलतार
(3) कोलतार, चारकोल (काष्ठ-कोयला)
(4) चारकोल (काष्ठ-कोयला), बिटुमेन
82. Consider the test item given below and match the following:
Column – A
Unit of force
Symbol of iron
Formula of hydrochloric acid
Unit of work
Symbol of silver
Column – B
Jou…
Read the following statements and select the correct option.
Assertion (A):
Dried raisins when left in plain water for some time swell due to osmosis.
Reason (R):
7372
Plant cells have a selectively permeable cell menitvane
(1) (A) is incorrect but (R) is correct.
(2) (A) and (R) are both correct and (R) is the correct explanation for (A).
(3) (A) and (R) are both correct but (R) is not the correct explanation for (A).
(4) (A) is correct but (R) is incorrect
8
निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए:
अधिकथन (A):
सूखी हुई किशमिश को जब कुछ समय के लिए सादे जल में छोड़ दिया गया तो वह परासरण के कारण तर्क (R):
31
पादप कोशिकाओं में वरणात्मक रूप से पारगम्य कोशिका झिल्ली होती है।
(1) (A) गलत है परन्तु (K) सही है।
7
(2) (A) और (R) दोनों सही है या (K) (A) की सही व्यसमा है।
4
(3) (A) और (R) दोनों ही है परन्तु (K) (A) को सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है परन्तु (B) गलत है।
84. A body has a linear momentum of p and a mass of m. The kinetic energy of the
(1) pm
(2) pm
772
(2pm
एक पिंड का रैखिक संवेगसंहै। क्या है?
3
2m
(1) pa
(2) p
4
Apm
2m
Which of the following statement(s) is correct?
(1) Fertilisers increase the number of friendly microbes in soil
(2) Fertilisers are richer in specific nutrients as compared to manure
(3) Fertilisers enhance the water holding capacity of the soil
(4) Fertilisers provide a lot of humus to the soil
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) उर्वरकों से मृदा में मित्र जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है
(2) खाद की अपेक्षा उर्वरक पोषकों के संबंध में अधिक समृद्ध होते हैं
(3) उर्वरक मृदा की जलधारण क्षमता में वृद्धि करते हैं
(4) उर्वरकों से मृदा को प्रचुर मात्रा में ह्युमस प्राप्त होती है
86. Read the following statements carefully and select the correct option.
S1: Rayon is a synthetic fibre.
52: Rayon is made without using any natural raw material.
(1) Both 51 and 52 are false
(2) Both 51 and 52 are true
32
(3) S1 is true and S2 is false
(4) S1 is false and 52 is true
निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
51 : रेयॉन एक संश्लिष्ट तंतु है।
52 : रेयान को बिना किसी प्राकृतिक कच्चे माल के प्रयोग के बनाया जाता है।
(1) S1 व S2 दोनों गलत हैं
(2) S1 व 52 दोनों सही हैं
(3) 51 सही है और 52 गलत है
(4) 51 गलत है और 52 सही है

87. Which of the following is not desirable with respect to carrying out of a classroom demonstr
by a teacher?
(1) Follow up the demonstration with discussion
(2) Rehearse the demonstration before carrying it out in class
(3) Emphasise beforehand the linkages that students are required to make
(4) Supplement the demonstration with explanations
निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षक द्वारा कक्षा में प्रदर्शन को कार्यान्वित करने के संबंध में वांछनीय नहीं है?
(1) परिचर्चा के साथ प्रदर्शन का अनुगमन करना
(
2) कक्षा में कार्यान्वित करने से पूर्व प्रदर्शन का अभ्यास करना
(3) समय पूर्व ही उन अनुबंधों (संबंधों) पर बल देना जिनका निर्माण करना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है
(4) प्रदर्शन को व्याख्याओं से संपूरक करना (पूरा करना)
. Which of the following best explains the statement “science promotes scepticism?
(1) Scientists are open-minded and willing to modify their ideas
(2) Scientists judge the validity of a claim based on objective empirical evidence
(3) Science is purely inductive in nature
(4) Scientists do not trust the findings of other scientists विज्ञान संदेहवाद को बढ़ावा देता
निम्नलिखित में से कौन श्रेष्ठ रूप से ‘ है’ कथन की व्याख्या करता है? (1) वैज्ञानिक उन्मुक्त विचार वाले होते हैं तथा अपने विचारों को रूपांतरित करने के इच्छुक होते हैं
(2) विषयनिष्ठ आनुभाविक साक्ष्यों के आधार पर वैज्ञानिक दावे की वैधता को आंकते हैं
(3) विज्ञान प्रकृति में शुद्ध रूप से आगमनात्मक है
(4) वैज्ञानिक दूसरे (अन्य) वैज्ञानिकों के जाँच-परिणामों पर विश्वास नहीं करते हैं
89. Which of the following statements regarding rusting of iron are true?
(a) It involves a chemical reaction between iron and oxygen.
(b) It is an exothermic reaction.
(c) It can take place at room temperature.
(d) It is reversible reaction.
(1) (a), (b) and (c)
(2)
(a), (b), (d)
(3) (b) and (c)
(4) (a) an
33
निम्नलिखित में से कौन से कथन लोहे में जंग लगने के संबंध में सही हैं?
(a) यह लौह (लोहे) और ऑक्सीजन के बीच रासायनिक अभिक्रिया को शामिल करता है।
(b) यह एक ऊष्मात्क्षेपी अभिक्रिया है।
(c) यह सामान्य ताप (कोष्ठ-ताप) पर हो सकता है।
(d) यह उत्क्रमणीय
अभिक्रिया है।
(1) (a), (b) और (c)
(2) (
a), (b), (d)
(3) (b) और (c)
(4) (a) और (d)
90. Which of the following is a set of animals in which all show external fertilization?
(1) Frogs, fish, starfish
(3) Lizards, butterflies, frogs
(2) Hens, lizards, butterflies
(4) Butterflies, frogs, fish
निम्नलिखित में से उन जंतुओं का समुच्चय कौन सा है जो सभी बाह्य निषेचन को दशति हैं?
(1) मेंढ़क, मछली, स्टॉरफिश
(2) मुर्गी, छिपकली, तितली
(3) छिपकली, तितली, मेंड़क
(4) तितली, मेंढ़क, मछल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page