पर्यावरण-अध्ययन MOCK TEST

GLOBAL WORLD ACADEMY

EVS MOCK TEST

MPTET MOCK TEST 01

 

1.पर्यावरण के जैविक कारक हैं

() उत्पादक      

() उपभोक्ता      

() अपघटनकर्ता      

() उपरोक्त सभी

 

2.मीनामाता रोगऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है।

(1) कैडमियम

(2) आर्सेनिक

(3) पारा

(4) उपर्युक्त सभी

 

  1. रेड डाटा बुककिससे सम्बन्धित है?

(1) विलुप्ति के करीब जीव

(2) नदियों में प्रदूषण

(3) घटता भूगर्भ जलस्तर

(4) वायु प्रदूषण

 

  1. भारतीय गैंडा कहाँ संरक्षित है?

(1) बांदीपुर नैशनल पार्क

(2) कॉर्बेट नैशनल पार्क

(3) काजीरंगा नैशनल पार्क

(4) गिर नैशनल पार्क

 

  1. यूफॉर्बिएसी फैमिली की कौनसी फसल बायोडीजल उत्पन्न करने के लिए जानी जाती है?

(1) कॉपर लीफ

(2) जैट्रोफा

(3) कैंडलनट ट्री

(4) सर्पगंधा

 

6‘विश्व पर्यावरण दिवसकब मनाया जाता है?

(1) 5 जून

(2) 2 दिसम्बर

(3) 16 सितम्बर

(4) 11 जुलाई

 

7 तप्त भौमजल से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है?

(1) भूतापीय ऊर्जा

(2) जलविद्युत् ऊर्जा

(3) सौर ऊर्जा

(4) नाभिकीय ऊर्जा

 

8.विटीकल्चरका सम्बन्ध किससे है ?

(a) सिल्क उत्पादन 

(b) अंगूर उत्पादन

(c) शहद उत्पादन

(d) ऊन उत्पादन

9.‘रैंचिंग पद्धतिसे खेती किस देश में की जाती है ?

(a) अमेरिका 

(b) जापान 

(c) चीन 

(d) आस्ट्रेलिया 

 

10: . निम्न में से किसे EVS (.वी.एस.) अभिप्रेरित कक्षा कहा जा सकता है

(A) शिक्षक द्वारा दिये गये सुधारात्मक कार्य के आधार पर 

(B) कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति 

(C) कक्षा में पूर्ण निस्तब्धता 

(D) कक्षा में प्रश्न पूछना, प्रयोग करना एवं बुद्धिशीलता सम्बन्धी कार्य

 

  1. पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण शिक्षण सिद्धान्तों में से एक है

(A) पर्यावरण सम्बन्धी पुस्तकों का अधिकाधिक प्रयोग 

(B) अध्ययन संसाधन के रूप में पर्यावरण का प्रयोग 

(C) छात्रों को अधिक से अधिक गृहकार्य

(D) उपरोक्त सभी

 

  1. विद्यार्थी किन परिस्थितियों में पर्यावरण अध्ययन सबसे बेहतर ढंग से सीख सकते हैं

(A) कक्षाओं में अच्छे शिक्षण से 

(B) पर्यावरणविदों से बातचीत करके 

(C) प्राकृतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों में जाकर 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

  1. पर्यावरण अध्ययन से पता चलता है :

(A) पर्यावरण संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है।

(B) पर्यावरण संरक्षण प्रकृति की जिम्मेदारी है।

(C) पर्यावरण संरक्षण सरकार के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है।

(D) उपरोक्त सभी

 

14 वृक्ष हमारे पर्यावरण का प्रदूषण कम करने में मदद करते हैं। प्रति वर्ष जुलाई के महीने में लोगों द्वारा लाखों पेड़ लगाए जाते हैं। यह अवसर कहलाता है – 

(A) वन संरक्षण दिवस 

(B) वृक्षारोपण माह 

(C) वन महोत्सव

(D) वन्यजीव सप्ताह

 

15 मोनाल किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?

(A) भारतवर्ष 

(B) भूटान 

(C) नेपाल

(D) पाकिस्तान

 

16 प्राचीन भारतीय विद्वानों में से कौन, दीमक के ढेर को भूजल का संकेतक मानता था?

(A) कणाद 

(B) गर्ग 

(C) वाराहमिहिर

(D) भाष्कराचार्य

 

17  हॉर्नबिल उत्सव किस राज्य में मनाया जाया है 

(A) केरल 

(B) नागालैंड 

(C) जम्मूकश्मीर 

(D) अरुणाचल प्रदेश

 

  1. कार्बन डाइऑक्साइड के स्थिरीकरण (Carbon dioxide stabilization) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः

कथन-1: हरे पेड़पौधे सूर्य की किरणों की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड को ग्लूकोस में बदल देते हैं।

कथन-2: बहुतसे समुद्री जंतु समुद्री जल में घुले कार्बोनेट से अपना कवच बनाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?

 

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. तो 1 और ही 2

 

  1. भारत की सबसे बड़ी प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है

(A) हिमालय 

(B) अरावली 

(C) गारो पहाड़ियां 

(D) नीलगिर

 

  1. न्यूरोलॉजीअध्ययन है?

(A) चर्म का 

(B) हृदय का 

(C) सिक्के तथा पादको का 

(D) स्नायु तंत्र का

 

  1. बोलो एपकिसके द्वारा लांच किया गया?

(A) माइक्रोसॉफ्ट 

(B) गूगल

(C) फ्लिपकार्ट

(D) एप्पल

 

22 दूध से मक्खन निकालने की विधि कौन सी है?

(A) वाष्पीकरण

(B) उध्यातन 

(C) आसवन 

(D) अपकेन्द्रण

 

23पर्यावरण शिक्षा केन्द्र (सेन्टर फॉर एनवायरनमेंट एजूकेशन) स्थित है :

(A) नई दिल्ली में

(B) देहरादून में 

(C) अहमदाबाद में 

(D) हैदराबाद में

 

24 ‘पर्यावरण अध्ययनको पढ़ाने के लिए निम्न में से किस एक उद्देश्य की आवश्यकता नहीं है?

(A) भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना

(B) आधारभूत वैज्ञानिक संकल्पों तथा सिद्धान्तों को कंठस्थ करना

(C) पर्यावरण को जानने के लिए अवसरों को प्रदान करना

(D) अवलोकन, परिमापन, भविष्यवाणी करना तथा वर्गीकरण जैसी प्रवीणताओं को विकसित करना

 

25 पर्यावरण से सम्बन्धित कौन सा कथनअसत्यहै?

(A) पर्यावरण भौतिक तत्वों का समूह है।

(B) पर्यावरण हमेशा स्थिर रहता है। 

(C) पर्यावरण में क्षेत्रीय विविधता होती है।

(D) पर्यावरण नियंत्रण एवं स्वपोषण पर आधारित

 

26  पर्यावरण शिक्षा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय संस्था कौन सी है?

(A) UNEP

(B) UNDP

(C) IEEP

(D) UNESCO

 

  1. कर्नाटक मेंचिपको आन्दोलनकी तर्ज पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कौन सा आन्दोलन शुरू हुआ

(A) अप्पिको 

(B) पाँडूरंग 

(C) अम्मा

(D) गुब्बी

 

  1. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन का उद्देश्य नहीं ?

(A) पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करना 

(B) मानव एवं शेष जगत का अन्तर्राम्वन्ध समझना 

(C) पर्यावरण की सही समझ विकसित करना 

(D) पर्यावरण के घटकों को समझन

 

  1. बादलो का आकार निर्भर करता है :

(A) ऊँचाई एवं तापमान पर 

(B) हवा के रूख पर 

(C) वाष्पीकरण चक्र पर

(D) आर्द्रताग्राही केन्द्र पर

 

  1. निम्न में से सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण हेतु जैविक सूचक (संकेतक) के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है

(A) व्रायोफाइट्स 

(B) शैवाल 

(C) स्यूडोमोनास

(D) लाइकेन

EVS MOCK TEST 2 MPTET/TET 6 PM

  1. पृथ्वी की आयु मानी जाती है।
    (
    ) 4.8 अरब वर्ष

    (
    ) 5.0 अरब वर्ष
    (
    ) 4.6 अरब वर्ष
    (
    ) 3.9 अरब वर्ष

     

  2. हमारी आकाशगंगा का क्या नाम है?
    (
    ) दुग्ध मेखला
    (
    ) धूमकेतु
    (
    ) सौरमेखला
    (
    ) उल्कापिण्ड

     

  3. हीरे की निर्माण किसके कायान्तरण से हुआ है।
    (
    ) बेसाल्ट से
    (
    ) बालू पत्थर से
    (
    ) कोयले से
    (
    ) ग्रेनाइट

     

  4. शीतकाल में जब ठंड से जल जम जाता है, तब मछलियां और अन्य जलीय जीव

 

  1. जीवित रह सकते हैं, क्योंकि जल का केवल ऊपरी परत ही जमता है
  2. अन्य गर्म स्थानों पर चले जाते हैं
  3. सुरक्षित जीवित रह सकते है, क्योंकि उनमे ठंड बर्दाश्त करने की अंतनिर्मित प्रणाली होती है
  4. मर जाते हैं

 

Q5. कक्षा 1 में पर्यावरण अध्ययन में शिक्षार्थियों के आकलन के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/से सत्य है/हैं?
(1)
मौखिक परीक्षाएँक्योंकि हो सकता है कि बच्चे लिखने में सक्षम हों
(2)
ड्रॉइंगक्योंकि बच्चों को इसमें आनन्द आता है।
(3)
शिक्षकों का अवलोकन और रिकॉर्डिंग
(4) ‘
किसी को रोकें नीतिको ध्यान में रखते हुए आकलन की कोई आवश्यकता नहीं है
(a) 1‚ 2
तथा 3 (b) केवल 4 (c) 1 और 2 (d) 3 और

 

 

  1. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ?
  2. जल
  3. पारा
  4. लकड़ी
  5. चमड़ा

 

  1. 7. मध्य प्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
  2. बाघ और हाथी
  3. तेंदुआ और चीतल
  4. पक्षी
  5. जंगली भैंसा

 

  1. विश्व का एक मात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान कीबुल लामजाओ कहाँ पर है ?
  2. नेपाल
  3. भूटान
  4. मणिपुर
  5. मिजोरम

 

 

  1. निम्नलिखित में से कौनसा लोक जनजातीय नृत्य कर्नाटक से सम्बन्धित है ?
  2. यक्षगान
  3. वीधि
  4. जात्रा
  5. झोरा

 

 

  1. महेश कक्षा 4 के शिक्षक हैं। वेवृक्षसंरक्षणकी अवधारणा पर शिक्षार्थियों को संवेदनशील बनाने के लिए योजना बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौनसी एक गतिविधि इस उद्देश्य के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?
    (a)
    वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन करना
    (b)
    एक पौधे को अपनाने ओर उसका पोषण करने के लिए प्रत्येक शिक्षार्थी को अभिप्रेरित करना
    (c)
    पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करना
    (d)
    समूह चर्चा के लिए शिक्षार्थियों के समूह बनाना

     

 

  1. उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध लोक गीत है
  2. मांग
  3. कजरी
  4. बोल
  5. बोली

 

  1. प्राथमिक कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन को सिखानेसीखने में कहानियाँ एक महत्वपूर्ण पहलू हैं। पर्यावरण अध्ययन के कक्षाकक्ष में कहानी सुनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा सबसे कम उपयुक्त कारण है?
    (a)
    कहानियों में व्यक्तियों के अनुभव शामिल होते हैं।
    (b)
    कहानियाँ अनेक विषयक्षेत्रों को छूती हैं।
    (c)
    कहानियाँ कक्षा प्रबंधन में सहायता करती हैं।
    (d)
    कहानियाँ पर्यावरण अध्ययन अवधारणाओं से संबंध जोड़ने के लिए संदर्भ उपलब्ध कराती हैं।

     

  2. बाउलगायन कहां का एक लोक रूप है ?
  3. गुजरात
  4. बंगाल
  5. कर्नाटक
  6. पंजाब

 

 

  1. भारत में जिनेटिक रूप से परिवर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशासित किया गया है ?
  2. धान
  3. सरसों
  4. बी. टी. कॉटन
  5. गेहूँ

 

  1. भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
  2. वाराणसी में
  3. लखनऊ में
  4. मैसूर में
  5. बंगलुरु में

 

प्रश्न 15.
पक्षी विज्ञानी है
(
) डॉ. पंचानन माहेश्वरी
(
) मेघनाद साहा
(
) डॉ. प्रफुल्ल चन्द्र
(
) डॉ. सलीम अली

प्रश्न 16
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) कहाँ स्थित है?
(
) मद्रास में
(
) दिल्ली में
(
) कोलकाता में
(
) मुम्बई में

प्रश्न 17.
1992
में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(
) नई दिल्ली
(
) पेरिस
(
) पर्थ
(
) रियोडिजिनेरियो

प्रश्न 18.
निम्न में से कौनसा जीव भ्रामक धारणाओं के कारण ग्रामीणों के द्वारा मारा जाता रहा है?
(
) गोयरा।
(
) गोडावण
(
) मेंढक
(
) डोडो

  1. 19. प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षार्थियों के पास अनेक प्रकरणों में अनेक वैकल्पिक अवधारणाएँ होती हैंजैसेसजीवनिर्जीवजलचक्रपौधे आदि। इन वैकल्पिक अवधारणाओं के दोत हो सकते हैं
    (1)
    परिवार एवं समुदाय (2) पाठ्यपुस्तकें एवं अन्य पुस्तकें
    (3)
    शिक्षक (4) कहानियाँ एवं कविताएँ सही विकल्प को चुनिए।
    (a) 1‚ 2
    तथा 4 (b) 1‚ 2‚ 3 तथा 4
    (c)
    केवल 1 (d) 1 और 2

     

प्रश्न 20.
भूजल संकट के कारण हैं
(
) जलस्रोतों का प्रदूषण
(
) भूजल का अतिदोहन
(
) जल की अधिक मांग
(
) उपरोक्त सभी

प्रश्न 21.
लाल आंकड़ों की पुस्तक सम्बन्धित है
(
) संकटग्रस्त वन्य जीवों से
(
) दुर्लभ वन्य जीवों से
(
) विलुप्त जातियों से
(
) उपरोक्त

  1. जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट के निस्तारण हेतु कौनसी तकनीक उपयुक्त है
    (
    ) भूमि भराव
    (
    ) भस्मीकरण
    (
    ) पुनर्चक्रण
    (
    ) जल में निस्तारण

प्रश्न 23.
पुनर्चक्रण किस प्रकार के अपशिष्ट हेतु उत्तम उपचार है
(
) धात्विक अपशिष्ट
(
) चिकित्सकीय अपशिष्ट
(
) कृषि अपशिष्ट
(
) घरेलू अपशिष्ट

  1. पर्यावरण शिक्षण की प्रभावशाली विधि है
    (a)
    व्याख्यान (b) आगमन (c) निगमन (d) प्रयोगशाला।

     

Q25. पर्यावरण अध्ययन की अंत: विषयी प्रकृति पर्यावरणीय मुद्दों को द्वारा संबोधित करती है।
(a)
विज्ञान और समाजिक विज्ञान की विषयवस्तु और पद्धति के प्रयोग
(b)
सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण शिक्षा की विषयवस्तु और पद्धति के प्रयोग
(c)
विज्ञान की विषयवस्तु और पद्धति के प्रयोग
(d)
विज्ञानसामाजिक विज्ञान और पर्यावरण शिक्षा की विषयवस्तु और पद्धति के प्रयोग 

 

26 फतहसागर झील कौनसे जिले में स्थित है?
(
) उदयपुर
(
) चित्तौड़गढ़
(
) बाड़मेर
(
) जालौर

 

Q27. कक्षा 5 के शिक्षक एक सवाल देते हैं : पेड़ों के पाँच लाभ लिखिए। जबकि कक्षा के शिक्षक निम्न सवाल देते हैं : क्या होगा अगर धरती पर कोई पेड़ हो? इन सवालों की प्रकृति कैसी है?
(a)
बद्ध अंत वालाअभिसारी है और मुक्त अंत वालाअपसारी है
(b)
मुक्त अंत वालाअभिसारी है और बद्ध अंत वालाअपसारी है
(c)
मुक्त अंत वालाअपसारी है और बद्ध अंतवालाअभिसारी है
(d)
बद्ध अंत वालाअपसारी है और मुक्त अंत वालाअभिसारी है। 

28.आनंद मठउपन्यास के लेखक हैं
(
) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(
) राजा राममोहन राय
(
) रविन्द्र नाथ टैगोर
(
) इनमें से कोई नहीं।

29.भारत में निम्नलिखित में से जिस पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएँ अधिक होती हैं, वह है
(
) अरावली
(
) हिमालय
(
) सतपुड़ा
(
) विन्ध्याचल

प्रश्न 30.बंगाल का शोक जिस नदी को कहते हैं, वह है
(
) कोसी
(
) दामोदर
(
) गंगा
(
) स्वर्ण रेखा

 

 

REET MOCK TEST 01

REET MODEL PAPER 1

EVS QUIZ FOR LEVEL 1

JOIN  WHATSAPP GROUP 8770803840

  1. नेजा नृत्य किया जाता है
    (
    ) बाँसवाड़ा के भीलों द्वारा
    (
    ) खैरवाड़ा के मीणा द्वारा
    (
    ) भीलवाड़ा के भीलों द्वारा
    (
    ) भरतपुर के मीणा द्वारा

     

  2. विद्युत के तार बनाने में काम लिया जाता है
    (
    ) लकड़ी
    (
    ) ताँबा
    (
    ) प्लास्टिक
    (
    ) धागा

     

प्रश्न 3.
चन्द्रग्रहण होता है
(
) अमावस्या को
(
) पूर्णिमा को
(
) एकादशी को
(
) द्वितीया को

 

प्रश्न 4.
छाया निर्माण के लिए आवश्यक है
(
) प्रकाश स्रोत
(
) अपारदर्शी वस्तु
(
) पर्दा
(
) उपर्युक्त सभी

 

प्रश्न 5.
रेशेदार जड़ें पायी जाती हैं
(
) मक्का में
(
) गेहूँ में
(
) प्याज में
(
) इन सभी में

 

  1. जलीय पौधा है
    (
    ) हाइडिला
    (
    ) आक
    (
    ) बाँस
    (
    ) तुलसी

     

A

B

1. विषाणु

(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

2. राइजोबियम

(b) एड्स

3. यीस्ट

(c) दही

4. लैक्टोबेसीलस

(d) किण्वन

  1. सही मिलान कीजिए
  2. BADC
  3. ABCD
  4. DABC
  5. CADB
  6. बिनोटा है

 

  1. दुल्हे द्वारा दुल्हन के घर भेजा गया समान
  2. दुल्हनदुल्हे की विवाह से पुर्व झांकी
  3. दुल्हन के विवाह का वेश
  4. दुल्हादुल्हन के विवाह की जूतियां

 

Q 9. राजस्थान के किस रजवाड़े ने ब्लूपाटरी को आश्रय दिया

 

  1. जयपुर
  2. उदयपुर
  3. धौलपुर
  4. जोधपुर

 

  1. वृहत्तमात्रिक पोषक तत्व है
    (
    ) जिंक
    (
    ) बोरॉन
    (
    ) नाइट्रोजन
    (
    ) क्लोरीन।
  2. मृतजीवी पादप है
    (
    ) नीम
    (
    ) ड्रोसेरा
    (
    ) म्यूकर
    (
    ) अमरबेल

12.कौन सा खगोलीय पिंड रात की रानी कहा जाता है

A चंद्रमा 

B बृहस्पति 

 C मंगल

  D प्लूटो   

 

13सर्वप्रथम खोज किया गया क्षुद्र ग्रह है

A सिरस

B पलास

C जूनो 

D वेस्ता

 

14.सम्पूर्ण धरातल के सर्वाधिक भाग पर कौनसी चट्टान मिलती है?
(
) आग्नेय
(
) अवसादी
(
) कायान्तरित
(
) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. डायनासोर का युग किसे कहा जाता है?
(
) कैम्ब्रियन युग को।
(
) डिवोनियन युग को
(
) जुरेसिक युग को
(
) अल्पनूतन युग को

 

  1. वैज्ञानिक ज्ञान के बारे में निम्नलिखित में से किस से आप सहमत नहीं होंगे?
  2. वैज्ञानिक ज्ञान निरपेक्ष निश्चित और शाश्वत है
  3. यह सामाजिक एवं सांस्कृतिक और अंतः स्थापित है
  4. वैज्ञानिक ज्ञान सिद्धांतों से निकलता है
  5. यह के विकास में कल्पना शक्ति सृजनात्मकता सम्मिलित होती है

 

17.

पंचायती राज प्रदान करता है

 

a) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास

 

b) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन

 

c) ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन

 

d) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव

 

Q.18 पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम बच्चों की समग्र शिक्षा का कारण बन सकता है यदि हो

a.विषयगत

b.एकीकृत

c.समावेशी

d.उपयुक्त सभी

 

19 पर्यावरण अध्ययन में शिक्षक द्वारा बालकों को स्वयं के आकलन के लिए अवसर देना चाहिए आकलन है?

a.सीखने के लिए आकलन

 b.सीखने के समान आकलन

 c.सीखने का आकलन

d.सतत एवं व्यापक आकलन

 

20.निम्न में से सबसे ज्यादा विश्वसनीय प्रश्नावली कौन सी है?

a.व्याख्यात्मक

b.मौखिक

c.वस्तुनिष्ठ

 d.प्रायोगिक

  1. .‘चोपनामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

. गर्दन                 

   . कलाई 

. मस्तक    

  . नाक

 

  1. 1930 में लागू किए गए बाल विवाह अधिनियम का मसौदा तैयार करने में किसका योगदान था
  2. राजा राममोहन राय
  3. BG  तिलक
  4. महात्मा गांधी
  5. हरबिलास शारदा
  6. ओजोन परत के क्षरण से होने वाली समस्या है
  7. (तापमान में बढ़ोतरी
    (
    ऑक्सीजन की वातावरण में कमी
    (
    पराबैगनी किरणों का पृथ्वी की सतह तक पहुंचना
    (
    वनस्पति में कमी

     

24  केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(
) सवाई माधोपुर में
(
) अलवर में
(
) भरतपुर में
(
) बाड़मेर में

  1. निम्न में से किसे गैसीय प्रदूषकों को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है?
    (
    ) अर्रेस्टर
    (
    ) भस्मीकरण (Incineration)
    (
    ) अवशोषण
    (
    ) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

  1. एक आलू को दो भागों में काट दिया गया है। आयोडीन के घोल की कुछ बूंदों को किसी एक भाग पर रखा गया। उसके रंग में क्या परिवर्तन देखा जाएगा?

(A) भूरे रंग से नीलाकाला हो जायेगा l
(B)
भूरे रंग से संतरीलाल हो जायेगा l
(C)
नीले से गुलाबी हो जायेगा
(D)
गुलाबी से नीलाहरा हो जायेगा l

27अगले में से कौन सा सिर्फ एक संयुक्त परिवार की विशेषता नहीं है?

() सामान्य निवास और प्रथागत रसोई

(बी) निजी स्वतंत्रता या निर्भरता को बढ़ावा देना।

(c) परिवार के सभी सदस्यों के पास काफी संपत्ति और उद्यम है।

() पारस्परिक अधिकार और कर्तव्य

28 .  वाल्मिकी ने राजस्थान के भू भाग को क्या नाम दिया था

 

  1. मरू प्रदेश
  2. मरूकान्तार
  3. रायथान
  4. राजस्थानीयादित्य

 

29 .राजस्थान के सर्वाधिक निकट बन्दरगाह है

 global world academy

 

  1. तूतीकोकोरन
  2. काण्डला
  3. पारादीप
  4. कोचीन

 

  1. संविधान की कौनसी धारा में अनुसूचित जनजातियों को अधिसूचित किया गया है?
    (
    ) धारा 332
    (
    ) धारा 342
    (
    ) धारा 352
    (
    ) धारा 362

    ————————————–

…….

REET MODEL PAPER 02    DAILY MORNING 6 AM  JOIN WHATSAPP GROUP 8770803840  SET B   

  1. निम्न को सुमेलित कीजिए|

दर्शनीय स्थल

जिला

1. श्रीनाथजी

(a) पाली

2. रणकपुर

(b) सवाईमाधोपुर

3. श्री महावीरजी

(c) भीलवाड़ा

4. मेनाल जल प्रपात

(d) जैसलमेर

5. सोनार किला

(e) राजसमन्द

  1. EABCD
  2. ABCDE
  3. BCDEA
  4. DEABC

प्रश्न 2.
भारत के जिस क्षेत्र में सूखा अधिक पड़ता है, वह है
(
) उत्तर का मैदान
(
) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(
) पश्चिमी क्षेत्र
(
द्र) तटीय क्षेत्र

 

  1. 3. विश्व का एक मात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान कीबुल लामजाओ कहाँ पर है ?
  2. नेपाल
  3. भूटान
  4. मणिपुर
  5. मिजोरम

 

  1. बाढ़ पूर्वानुमान संगठन की स्थापना हुई
    (
    ) सन् 1954 में
    (
    ) सन् 1985 में
    (
    ) सन् 1964 में
    (
    ) सन् 1945 में

     

5.जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट है
(
) फसलों के बचे भाग
(
) काँच
(
) प्लास्टिक
(
) सुइयाँ

  1. खेजड़ली के बलिदान से सबंधित है
    (
    ) बाबा आमटे
    (
    ) सुन्दरलाल बहुगुणा
    (
    ) अरुन्धती राय
    (
    ) अमृता देवी

7.. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता ?

  1. असम
  2. केरल
  3. पश्चिम बंगाल
  4. छत्तीसगढ़

 

  1. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा राज्य देश का 70% से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है ?
  2. तमिलनाडु
  3. केरल
  4. महाराष्ट्र
  5. कर्नाटक

 

  1. कक्षा IV की एक शिक्षिका ने अपने विद्यार्थियों से कहा‘‘कुछ वयोवृद्ध लोगों से यह पूछिए कि जब वे जवान थे तो क्या उन्होंने कुछ ऐसे पौधे देखे थे जो आजकल नहीं दिखाई पड़ते।’’ उपर्युक्त प्रश्न के पूछे जाने पर निम्नलिखित में से किस कौशल के आकलन की सम्भावना नहीं है?
    (a)
    प्रयोग

 (b) चर्चा

 (c) प्रश्न पूछना

(d) अभिव्यक्ति 
Ans. :

  1. समस्याग्रस्त बालक का पता लगाने की विधि निम्न में से कौन है?
    (a)
    सेमिनार

(b) क्रियात्मक शोध
(c)
केसस्टडी

(d) इनमें से सभी 
Ans:

 

11.भूकम्प की तरंगों की तीव्रता मापी जाती है|
(
) थर्मामीटर पर
(
) बैरोमीटर पर
(
) रिक्टर पैमाने पर
(
) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 12.
बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है|
(
) दामोदर नदी को
(
) रावी नदी को
(
) सतलज नदी को
(
) कोसी नदी को

 

  1. . निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़िए :
    A.
    मैंने क्रियाकलाप की योजना कितनी अच्छी बनाई?
    B.
    मैंने योजना का अनुसरण कितना अच्छा किया?
    C.
    मेरी शक्तियाँ क्या थीं?
    D.
    मुझे सचमुच कठिन क्या लगा? ऊपर दिए गए चार प्रकार के प्रश्नों के उत्तरों से होगा :
    (a)
    शिक्षकों का स्वआकलन
    (b)
    बच्चों और शिक्षकोंदोनों का स्वआकलन
    (c)
    शिक्षक द्वारा समग्र आकलन
    (d)
    बच्चों का स्वआकलन

     

 

14.दाचिगाम वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

  1. पश्चिम बंगाल
  2. मध्य प्रदेश
  3. छत्तीसगढ़
  4. जम्मूकश्मीर

 

  1. झारखण्ड कापाइकाहै एक

 

  1. लोकगीत
  2. लोक नृत्य
  3. वाद्य यंत्र
  4. चित्रकला

 

 

16.पर्यावरण अध्ययन की पाठ्यपुस्तक में प्रयुक्त भाषा :
(a)
रूखी और बच्चों के द्वारा समझने में कठिन होनी चाहिए
(b)
परिभाषाओं पर बल देते हुए औपचारिक बनाई जानी चाहिए
(c)
तकनीकी और औपचारिक होनी चाहिए
(d)
बच्चे की दिनप्रतिदिन की भाषा से सम्बद्ध होनी चाहिए 
Ans. :

 

 

  1. नीचे दी गई लोक नृत्य और राज्य की सूची में किसका मिलान सही नहीं है ?

.   लोकनृत्य  — राज्य

  1. बिहूआन्ध्र प्रदेश
  2. भांगड़ापंजाब
  3. डांडियागुजरात
  4. नौटंकीउत्तर प्रदेश

 

 

  1. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है ?
  2. नगालैंड
  3. मेघालय
  4. मिजोरम
  5. मणिपुर

 

 

  1. एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को विभिन्न पशुओं के चित्र देता है और उन पशुओं पर रंग भरने को कहता है जो हमारे घरों में नहीं रहते। इस क्रियाकलाप का उद्देश्य है :
    A.
    सृजनात्मकता का विकास करना
    B.
    अवलोकन का विकास करना
    C.
    वर्गीकरण कौशल का विकास करना
    D.
    डाटा संग्रह का विकास करना उपर्युक्त में से कौनसे सही हैं?
    (a) A, B
    और D (b) B, C और D
    (c) A, C
    और D (d) A, B और
    Ans.

 

  1. राजस्थान में पोमचा कहते हैं

 

  1. महिलाओं की ऊनी शाॅल
  2. महिलाओं का पिले रंग का घाघरा
  3. पुरूषों के पिले साफे
  4. महिलाअें की ओढ़नी विशेष

Q 21. प्रसिद्ध मीनाकारीथेवाकला का संबंध है

 

  1. बीकानेर
  2. प्रतापगढ़
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

 

22, स्थलाकृतिक आपदा है|
(
) चक्रवात
(
) महामारियाँ
(
) भूकम्प
(
) अतिवृष्टि

  1. सही विकल्प को चुनिए
    (A)
    राजस्थान में ब्रह्माजी का मन्दिर स्थित है
    ) अजमेर
    (
    ) पुष्कर
    (
    ) पाली
    (
    ) करौली

     

 

  1. पानी को ठण्ड रखने के लिएबादलाकहां बनाए जाते हैं

 

  1. जयपुर
  2. जोधपुर
  3. बीकानेर
  4. उदयपुर

 

  1. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा कब दिया गया?
    (
    ) 1979
    (
    ) 1989
    (
    ) 1997
    (
    ) 2015
    26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I (लोकगीत) सूची-II (क्षेत्र)

  1. बिरहा   1. ब्रजभूमि
  2. रसिया   2. बुन्देलखंड
  3. आल्हा   3. पूर्वांचल
  4. कजरी   4. अवध

कूट :

.    a b c d

  1. 1 2 3 4
  2. 4 3 1 2
  3. 3 1 2 4
  4. 2 4 1 3

 

  1. आंवला क्या है

 () गले का आभूषण

 () सिर का आभूषण

 () पैर का आभूषण

 () कमर का आभूषण

 

  1. रेडक्लिफ रेखा का राजस्थान में विस्तार है

 

  1. हिन्दुमलकोट(गंगानगर) से बाखासर(बाड़मेर) तक
  2. कोणागांव(गंगानगर) से शाहगढ़(जालौर) तक
  3. हिन्दुमकोट(गंगानगर) से शाहगढ़(जालौर) तक
  4. कोणागांव(गंगानगर) से बाखासर(बाड़मेर) तक

 

 

  1. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है ?
  2. ताप विद्युत तापगामी
  3. विकिरण तापमापी
  4. गैस तापमापी
  5. द्रव तापमापी

 

  1. गुजरात के विषय में निम्न में कौनसा कथन सही नहीं है ?
  2. यह तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  3. यह मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  4. यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है।
  5. यह कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है।

 

 

 CLICK TO SEE THE ANSWERS

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page