REET last minute revision questions- Educational Psychology in Hindi

    1. बिजकोश को निरन्तरता का नियम कहता है कि?
    • बालक को जन्म देने वाला बिजकोश कभी नष्ट नहीं होता
    • जैसे माता पिता होते है वैसे ही उनकी संतान होती है
    • बालक अपने माता पिता के बिल्कुल समान न होकर कुछ भिन्न होता है
    • सभी,

Answer- (a)

 

    1. फ्रायड के अनुसार मनोविश्लेषण में सबसे कम भूमिका होती है ?
    • अचेतनता की
    • पूर्वचेतना की
    • चेतनता की।
    • सभी की

Answer- (c)

 

 803.फ्रायड के अनुसार किस अवस्था में बालक अपनी माता से प्रेम करता है, जबकि बालिका अपने पिता से प्रेम करती है ?

    • मुखिय अवस्था
    • गुदीय अवस्था
    • लैंगिक अवस्था
    • सुषुप्ति अवस्था

Answer- (c)

 

 

 you can also check the new vacancies

click here-

 

 

 

 

 804.एरिकसन के मनोसामाजिक सिद्धान्त की 6 वी अवस्था है ?

    • सम्पूर्णता बनांम हताशा
    • उत्पादकता बनांम ठहराव
    • तदात्मिक्ता बनांम भ्रांति
    • घनिष्ठता बनांम एकांकीपन

Answer- (d)

 

 805.प्रयक्षिकरण की प्रक्रिया आरंभ होती है ?

    • अवधान से
    • संवेदना से
    • संवेदी सीमांत से
    • निरपेक्ष सीमांत से।

Answer- (b)

 

    1. निम्न में से कौनसी बाह्य ज्ञानेंद्रिय नही है ?
    • नाकइंद्रियां 14 है।
    • पांच ज्ञानेंद्रियां- आंख, कान, नाक, जीभ और त्वचा;
    • पांच कर्मेंद्रियां- हाथ, पैर, मुंह, गुदा और लिंग और
    • चार अंतःकरण- मन बुद्धि चित्त और अहंकार।

Answer- (d)

 

807.भ्रमण के समय पढ़ाना शिक्षण की सर्वोत्तम विधि है किसने कहा है?

    • अरविंदो
    • टैगोर

ANS – B

 

808.सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के लिए आवश्यक है?

    • जल्दी-जल्दी की जाने वाली गलतियों को सुधारना
    • शिक्षा बोर्ड की जवाबदेही कम करने के लिए
    • यह समझने के लिए के अधिगम का किस प्रकार अवलोकन किया जाता है दर्ज किया जाता है वह सुधार किया जाता है
    • शिक्षण के साथ परीक्षण का तालमेल बैठाने के लिए

Answer- (b)

 

809.मानव परीक्षण की व्यवसायिक विशेषताएं कौन सी है

    • वस्तुनिष्ठता एवं विश्वसनीयता
    • विश्वसनीयता का उपयोगिता 
    • विश्वसनीयता एवं वैधता

Answer- (c)

 

 810.‘अधिगम का वह चरण जहां चिंतन, कल्पना , तर्कता आदि का उपयोग किया जाता है, कहलाता है

    • सरल श्रृंखला अधिगम (Chain Learning)
    • विभेदन अधिगम (Differentiation Learning ) 
    • समस्या समाधान अधिगम (Problem Solving)
    • संप्रत्यय अधिगम (Concept Learning )

Answer- (c)

 

811.सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य क्या है?

    • सभी विषयों का मूल्यांकन
    • शैक्षिक एवं सह शैक्षिक का मूल्यांकन
    • शैक्षिकक्षेत्र का मूल्यांकन
    • सह शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन

Answer- (b)

 

 812.‘एक बालक कुते के डर से भोजन नहीं करता और कुते को हटा लेने से वह भोजन करने लगता है। उक्त परिस्थिति में कुते की अनुपस्थिति कहलाएगी?

    • धनात्मक सबलीकरण (Positive Reinforcement
    • ऋणात्मक सबलीकरण (Negative Reinforcement
    • धनात्मक दण्ड (Positive Punishment )
    • ऋणात्मक दण्ड (Negative Punishment )

Answer- (b)

 

813.निम्नलिखितशिक्षण अधिगम प्रक्रिया को क्रमवार जमाइए– 

(A) वर्तमान ज्ञान को पूर्व ज्ञान से जोड़ना

(B) मूल्यांकन

(C) उद्देश्य निर्माण

(D) सामग्री का प्रस्तुतीकरण

    • d,c,a,b
    • c,d,a,b
    • c,a,d,b 
    • a,b,c,d, 

Answer- (c)

 

    1. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने उद्दीपकप्राणी अनुक्रिया (SOR) सूत्र का विकास किया ?
    • क्लार्क हल
    • कार्ल राजर्स
    • कर्ट लैविन
    • कर्ट कॉफ्का

Answer- (a)

S-O-R represents Stimulus, Organism, Response.

 

    1. जीवन के सभी गुण वंशक्रम में हैं, इन गुणों का प्रकट होना पर्यावरण पर निर्भर करता है। उक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया है।
    • मैकाइवर व पेज
    • वुडबर्थ
    • डगलस व हॉलैण्ड
    • पी. जिसबर्ट

Answer- (a)

 

816.संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था में बालक भाषा के मौखिक प्रतीकों सहित सभी प्रतीकों के माध्यम से घटनाओं और वस्तुओं के प्रस्तुतीकरण तरीकों को सीखा जाता है?

    • पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
    • अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
    • औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
    • इनमें से कोई नहीं

Answer- (a)

 

    1. ढाई साल का बच्चा कहता है कि सूरज में आग है यह एक उदाहरण है
    • आलोचना
    • एनिमीज्मका 
    • अंतर्ज्ञान
    • आत्मकेंद्र

Answer- (b)

 

 818.स्कीमा का मतलब है?

  • लंबे समय के यादाश्त में सूचना के संगठित पैकेट्स का एकत्रित होना
    1. शारीरिक प्रतिवाह क्रियाविधि
    2. अधिगम विधि
    3. खंडन क्रिया विधि

Answer- (a)

 

    1. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन समावेशन का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
    • यह एक दर्शन है कि विशेष बच्चे ईश्वर के विशेष उपहार हैं
    • यह एक विश्वास है कि कुछ बच्चे कभी कुछ नहीं सीख सकते
    • यह एक विश्वास है कि बच्चों को अपनी योग्यताओं के अनुसार अलग किया जाना चाहिए
    • यह एक दर्शन है कि सभी बच्चों को नियमित विद्यालय प्रणाली में समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है

Answer- (d)

 

820.किशोरावस्था में पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की विशेषता है

    • दोहराने की प्रवृत्ति
    • अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति
    • उपरोक्त सभी
    • बुद्धि का अधिकतम

Answer- (d)

 

821.यह किसने कहा है कि बच्चों में इतना अहम भाव नहीं होता है जितना पियाजे ने माना है?

    • स्टैनले हॉल
    • इनमें से कोई नहीं
    • मोरगन
    • ब्राउन तथा क्रूक

Answer- (d)

 

822.जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं में संवेदी गामक अवस्था समायोजित करता है

    • विकल्पों की व्याख्या एवं विश्लेषण करने की क्षमता
    • सामाजिक मुद्दों से संबंधित समस्याएं
    • अनुकरण, स्मृति एवं मानसिक प्रस्तुतीकरण
    • तार्किक रूप से समस्या के समाधान की क्षमता

Answer- (c)

 

823.जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संरक्षण की समझ से अभिप्राय है?

    • लंबाई का ज्ञान
    • क्षेत्रफल का ज्ञान
    • उपरोक्त सभी
    • आयतन का ज्ञान

Answer- (c)

 

 824.निम्न में से कौनसा साहचर्य अधिगम का सिद्धान्त नही है ?

    • परम्परागत अनुकूलन सिद्धान्त
    • गेस्टाल्डवाद का सिद्धान्त
    • उद्दीपक अनुक्रिया का सिद्धान्त
    • क्रियाप्रसुत अनुबन्धन का सिद्धान्त

ANS-B

 

825.निम्न में से कौनसा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नही है ?

    • नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता
    • आत्मविश्वास, सहनशीलता
    • बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
    • वास्तविकता की स्वीकृति, स्व मूल्यांकन की योग्यता

Answer- (c)

 

826.विकास का वही सम्बन्ध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का ———- से है ?

    • परिवर्तन
    • प्रतिक्रिया
    • प्रयास ।
    • परिणाम

Answer- (b)

 

    1. मैस्लो ने विभिन्न मानव आवश्यकताओ को किस क्रम में प्रस्तुत किया है ?
    • रेखीय
    • शाखीय
    • आरोही
    • अवरोही

Answer- (c)

 

    1. भाषा विचार की अंतर्वस्तु का निर्धारण करती है, यह दृष्टिकोण कहलाता है ?
    • भाषा नियतित्ववाद
    • भाषा निर्धारक
    • भाषा सापेक्षता प्रक्कल्पना
    • इनमे से कोई नही

Answer- (b)

 

829.आंखे झपकने की क्रियां कहलाती है ?

    • ऐच्छिक क्रियां
    • प्रतिवर्ती क्रियां
    • वैकल्पिक क्रियां
    • सभी

Answer- (b)

 

    1. एरिकसन के सिद्धान्त की ….. अवस्था जिसमे बालक दुसरो की मदद लेना नही चाहता है और आत्मनिर्भरता का भाव विकसित करता है एवं अपने तरीके से कार्य करना पसंद करता है ?
    • ट्रस्ट vs मिसट्रस्ट
    • ऑटोनोमी vs डाउट व गिल्ट
    • इनिटीएटिव vs डाउट
    • इंडस्ट्री vs इंफेरिओरिटी

Answer- (b)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page