KVS Recruitment 2024 in MP- Notification for TGT, PGT, PRT Posts (Contract based)

1.पद का नाम- MP School Bharti 2024 Teacher And Other Post
2.आवेदन शुरू- अलग-अलग स्कूलों के अनुसार आवेदन की तारीख अलग-अलग हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- अलग-अलग स्कूल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित है|
4.आवेदन शुल्क- भर्ती में आवेदन सभी के लिए निशुल्क फ्री है|
5.आयु सीमा- MP School Bharti Age Limit – MP School Bharti 2024 आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष होना चाहिए|
6.योग्यता-MP School Vacancy Qualification मध्य प्रदेश स्कूल भर्ती आवेदन के लिए अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है |
KVS
  • मात्र पैनल में नाम शामिल होना अंशकालिक संविदा/ अनुबंध आधारित नियुक्ति का आधार नहीं होगा। चयनित उम्मीदवार को आवश्यकता के अनुसार बुलाया जाएगा. चयनोपरांत भी आवश्यकता ना होने पर अथवा कार्य संतोषजनक नहीं होने पर बिना किसी पूर्व सूचना के नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी.
  • आवश्यकता होने पर तथा योग्य अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए लिखित एवं कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. लिखित परीक्षा/Aptitude Test/ Screening test/Physical test भी साक्षात्कार (Walk-in Interview) का एक भाग हो सकता है। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होकर आयें।
  • साक्षात्कार (Walk-in Interview) में उपस्थित होने से पहले अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि वे आवश्यक अर्हता रखते हैं। आवश्यक अर्हता न रखने वाले अथवा ऐसे अभ्यर्थी जिनके परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित हैं अथवा अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, साक्षात्कार (Walk-in Interview) हेतु पात्र नहीं होंगे ।
  • समय पर उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यधियिों को साक्षात्कार (Walk-in Interview) में शामिल नहीं किया जाएगा तथा इसकी समस्त ज़िम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
  • PRT व TGT पदों के लिए CTET योग्यताधारी उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी. 
  • आवश्यकतानुसार बिना CTET योग्यताधारी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा । 
  • इटारसी 

  • रीवा

  • रायसेन

  • मुंगावली

  • जबलपुर

  • ग्वालियर 

  • शिवपुरी

  • सागर

  • धाना

  • शाजापुर

  • बेतुल

  • विदिशा 

  • हटा

  • दतिया

  • दिंडोरी

  • धार

  • सिहोर

  • चंदेरी

  • राजगड

  • होशंगाबाद

  • शहडोल

  • सिवनी 

  • भोपाल

  • दमोह

  • उमरिया

बुरहानपुर- 

 

जिलाLink
इटारसीआवेदन यहाँ से करे
रीवाआवेदन यहाँ से करे
रायसेनआवेदन यहाँ से करे
मुंगावलीआवेदन यहाँ से करे
जबलपुरआवेदन यहाँ से करे
ग्वालियरआवेदन यहाँ से करे
शिवपुरीआवेदन यहाँ से करे
सागरआवेदन यहाँ से करे
धानाआवेदन यहाँ से करे
शाजापुरआवेदन यहाँ से करे
बेतुलआवेदन यहाँ से करे
विदिशाआवेदन यहाँ से करे
हटाआवेदन यहाँ से करे
दतियाआवेदन यहाँ से करे
दिंडोरीआवेदन यहाँ से करे
धारआवेदन यहाँ से करे
सिहोरआवेदन यहाँ से करे
चंदेरीआवेदन यहाँ से करे
राजगडआवेदन यहाँ से करे
होशंगाबादआवेदन यहाँ से करे
शहडोलआवेदन यहाँ से करे
सिवनीआवेदन यहाँ से करे
भोपालआवेदन यहाँ से करे
दमोहआवेदन यहाँ से करे
उमरियाआवेदन यहाँ से करे
खरगोनआवेदन यहाँ से करे
कटनीआवेदन यहाँ से करे
भिंडआवेदन यहाँ से करे
नरसिंहपुरआवेदन यहाँ से करे
पन्नाआवेदन यहाँ से करे
मंडलाआवेदन यहाँ से करे
बलाघाटआवेदन यहाँ से करे
मलाजखंडआवेदन यहाँ से करे
मंदसौरआवेदन यहाँ से करे
अनूपपुरआवेदन यहाँ से करे
नीमचआवेदन यहाँ से करे
लाखान्दोरआवेदन यहाँ से करे
छतरपुरआवेदन यहाँ से करे

यह लिस्ट 16 फरवरी 2024तक की हैं | इसके बाद भी कई शहरो में KVS VACANCY आयगी | अपने शहर  की WEBSITE चेक करते रहे |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page