1. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(B) नोटबुक कंप्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) पी. डी. ए.
ans b
2. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज
ans c
3. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
ans c
4. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM
ans c
5. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU
ans d
6. E.D.P क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
ans d
7. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स
ans b
8. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन
ans c
9. CRAY क्या है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
ans d
10.मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
ans c
11. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995
ans c
12. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
ans d
13. IMAC एक प्रकार का है ?
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
ans a
IMAC. Internet Macintosh (Apple)
14. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
ans a
15. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
ans b
16. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस
ans a
17. की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?
(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14
ans b
18. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
ans d
19. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं
ans b
20. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं
ans b
see full videos here