- जल की अनुपस्थिति में HCI, H+ आयन उत्पन्न कर सकता है ?
( A ) हाँ
( B ) नहीं
( C ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- किसी उदासीन विलयन का pH मान है :
( A ) 2
( B ) 9
( C ) 7
( D ) 11
उत्तर – ( C )
- pH स्केल पर 14 क्या प्रदर्शित करता है ?
( A ) अधिक अम्लीयता को
( B ) उदासीनता को
( C ) अधिक क्षारीयता को
( D ) कम क्षारीयता को
उत्तर – ( C )
- अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं :
( A ) अम्लीय ऑक्साइड
( B ) भाष्मीय ऑक्साइड
( C ) एम्फोटेरिक ऑक्साइड
( D ) पेरॉक्साइड
उत्तर – ( A )
- ताजे दूध का pH मान 6 होता है दही बन जाने पर इसके pH मान में क्या परिवर्तन होगा ?
( a) घटेगा
( B ) बढ़ेगा
( C ) अपरिवर्तित रहेगा
( D ) बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा
उत्तर – ( A )
- अपच का उपचार करने के लिए किस दुर्बल क्षारक का उपयोग किया जाता है :
( A ) NaOH से
( B ) KOH से
( C ) Mg ( OH ) 2 से
( D ) Ca( OH )2 से
उत्तर – ( C )
- एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है । इसका pH मान क्या होगा ?
( A ) 1
( B ) 5
( C ) 10
( D ) 7
उत्तर – ( C )
- pH स्केल का शून्य प्रदर्शित करता है :
( A ) अधिक क्षारीयता को
( B ) अधिक अम्लीयता को
( C ) कम अम्लीयता को
( D ) उदासीनता को
उत्तर – ( B )
- चूना जल में CO2 प्रवाहित करने पर जल का रंग कैसा हो जाता
( A ) नीला
( B ) काला
( C ) दुधिया
( D ) पीला
उत्तर – ( C )
- कौन – सा क्षारक क्षार होता है ?
( A ) जल में अघुलनशील क्षारक
( B ) जल में घुलनशील क्षारक
( C ) अम्ल में घुलनशील क्षारक
( D ) कार्बन डायसल्फायड में घुलनशील क्षारक
उत्तर – ( B )
- सोडियम जिंकेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?
( A ) NaZnO
( B ) Na2ZnO
( C ) NaZnO2
( D ) Na2 ZnO2
उत्तर – ( D )
- चूना जल में CO2 प्रवाहित करने पर श्वेत अवक्षेप बनता है । यह श्वेत अवक्षेप है :
( A ) Ca( HCO3 )2
( B ) CO2 का
( C ) CaCO3 का
( D ) CaO का
उत्तर – ( C )
- अपच का उपचार करने के लिए निम्नांकित में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
( A ) एंटीबायोटिक का
( B ) एनालजेसिक का
( C ) ऐन्टैसिड का
( D ) एंटीसेफ्टिक का
उत्तर – ( C )
- निम्नांकित में से कौन दुर्बल अम्ल है ?
( A ) HCI
( B ) HNO3
( C ) H2SO4
( D ) CH3COOH
उत्तर – ( D )
- दाँतों में क्षय कब प्रारंभ होता है ?
( a) जब मुँह का pH मान 11 से अधिक हो जाता है
( b) जब मुँह का pH मान 14 से कम हो जाता है
( c) जब का pH मान 5.5 से कम हो जाता है
( D ) जब मुँह का pH मान 8 से अधिक हो जाता है
उत्तर – ( C )
- NaOH , Ca( OH )2 के विलयन से विद्युत धारा के प्रवाह से कौन – सी आयन मुक्त होती है ?
( A ) ( OH ) +
( B ) Na+
( C ) Ca+
( D ) Na2O
उत्तर – ( A )
- दाँत का मसूड़ा ( इनमल ) दन्तक वल्क किस पदार्थ का बना है , जो काफी कठोर है ?
( A ) कैल्सियम फास्फेट का
( B ) कॉपर फ्लोराइड का
( C ) कैल्सियम कार्बोनेट का
( D ) कैल्सियम कार्बाइड का
उत्तर – ( A )
- निम्नांकित में से सही कथन को चुनें :
( A ) अम्ल जल में H+ आयन देते हैं , क्षार OH– आयन देते हैं ।
( B ) अम्ल जल में H3O+ आयन देते हैं , क्षार OH+ आयन देते हैं ।
( C ) अम्ल जल में OH – 1 आयन देते हैं , क्षार H + आयन देते हैं ।
( D ) अम्ल जल में H3O + आयन देते हैं , क्षार OH– आयन देते हैं ।
उत्तर – ( A )
- NaOH और 2 को आपस में मिलाकर गर्म करने पर कौन – सी गैस निकलती है ?
( A ) H2
( B ) N2
( C ) O2
( D ) Br
उत्तर – ( A )
- इनमें से कौन संश्लेषण सूचक नहीं है ?
( A ) मेथिल औरेंज
( B ) हल्दी
( C ) लिटमस पत्र
( D ) लाल पत्ता गोभी
उत्तर – ( A )
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है ?
( A ) CaSO4.2H2O
( B ) CaSO4.H2O
( C ) CaSO4.1/2 H2O
( D ) CaSO4.5H2O
उत्तर – ( C )
- निम्नांकित में से किसमें रवा जल होता है ?
( A ) बुझा हुआ चुना
( B ) प्लास्टर ऑफ पेरिस
( C ) खाने का सोडा
( D ) विरंजक चूर्ण
उत्तर – ( B )
- अगर चूना जल में अधिक CO2 गैस प्रवाहित किया जाए , तो यह किस रंग में बदल जाता है ?
( A ) श्वेत
( B ) पीला
( C ) नीला
( D ) हरा
उत्तर – ( A )
- मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंत क्षय को रोका जा सके ?
( A ) अम्लीय दंत मंजन
( B ) उदासीन दंत मंजन
( C ) क्षारीय दंत मंजन
( D ) इनमें से सभी दंत मंजन
उत्तर – ( C )
- नेटेल के पौधे के छू जाने पर डंक जैसा महसूस होता है जिसका इलाज किया जाता है :
( A ) लहसून के पत्ती से
( B ) गेंदा के फूल की पत्ती से
( C ) डॉक पौधे की पत्ती से
( D ) नीम की पत्ती से
उत्तर – ( C )
- अधिक संख्या में H + आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल को :
( A ) प्रबल अम्ल कहते हैं
( B ) दुर्बल अम्ल कहते हैं
( C ) N/10 अम्ल कहते हैं
( D ) नॉरमल अम्ल कहते हैं
उत्तर – ( A )
- धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है ?
( A ) अम्लीय ऑक्साइड
( B ) उभयधर्मी ऑक्साइड
( C ) पेरॉक्साइड
( D ) क्षारीय ऑक्साइड
उत्तर – ( D )
- किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया है जिसे कहते हैं
( A ) सामान्य स्केल
( B ) pH स्केल
( C ) सेन्टीमीटर स्केल
( D ) मीटर – स्केल
उत्तर – ( B )
- NaOH और NaHCO3 पर HCI की अभिक्रिया से कौन – सी गैस मुक्त होती है ?
( A ) CO2
( B ) O2
( C ) H2
( D ) N2
उत्तर – ( A )
- कोई विलयन अंडे के पिसे कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है । इस विलयन में क्या है ?
( A ) NaCl
( B ) HCI
( C ) LiCl
( D ) KCI
उत्तर – ( B )
- अम्ल और भस्म पदार्थ हैं_
( A ) विपरीत गुण वाले
( B ) समान गुण वाले
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )
- वे सभी पदार्थ भस्म कहे जाते हैं जो जल में घुलकर किस प्रकार के आयन देते हैं?
( A ) हाइड्राक्सिल आयन (OH–)
( B ) हाइड्रोजन आयन (H+)
( C ) हाइड्रोनियम आयन (H³O+)
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )
- जिस भस्म के अणु जल में पूर्णत: आयनित होकर हाइड्रोक्साइड आयन देते हैं वे कहे जाते हैं
( A ) दुर्बल भस्म
( B ) सामान्य भस्म
( C ) प्रबल भस्म
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- इनमें से कौन क्षारीय पदार्थ है ?
( A ) चीनी
( B ) दूध
( C ) चुना
( D ) दही
उत्तर – ( C )
- क्या सभी क्षारक क्षार हो सकते हैं, तो बतायें की कौन–सा क्षारक क्षार होगा?
( A ) जल में अघुलनशील क्षारक
( B ) जल में घुलनशील क्षारक
( C ) अम्ल में घुलनशील क्षारक
( D ) कार्बन डायसल्फाइड में घुलनशील क्षारक
उत्तर – ( B )
- सान्द्र अम्ल या क्षारक को जल के साथ मिश्रित करना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
( A ) ऊष्माशोषी
( B ) ऊष्माक्षेपी
( C ) अवक्षेपण
( D ) अपचयन
उत्तर – ( B )
- कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाते हैं। ऐसे पदार्थों को किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?
( A ) प्राकृतिक सूचक
( B ) गंधीय सूचक
( C ) संश्लेषित सूचक
( D ) सामान्य सूचक
उत्तर – ( B )
- धातुओं के कार्बोनेट और बाइकार्बोनेट पर अम्ल की अभिक्रिया से कौन–सा गैस उत्सर्जित होता है?
( A ) हाइड्रोजन गैस
( B ) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
( C ) ऑक्सीजन गैस
( D ) जल गैस
उत्तर – ( B )
- गंधीय सूचक से गंध परिवर्तन द्वारा किन–किन पदार्थों की उपस्थिति दर्शायी जा सकती है?
( A ) अम्लीय
( B ) क्षारीय
( C ) उदासीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( D )
- सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन–सी गैस मुक्त होती है?
( A ) कार्बन डाइऑक्साइड
( B ) ऑक्सीजन गैस
( C ) हाइड्रोजन गैस
(D). नाइट्रोजन गैस
उत्तर :- ( A )
- सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन–सी गैस निकलती है?
( A ) हाइड्रोजन गैस
( B ) नाइट्रोजन गैस
( C ) ऑक्सीजन गैस
( D ) ब्रोमीन गैस
उत्तर :- ( A )
- हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सुलक है?
( A ) प्राकृतिक
( B ) संश्लेषित
( C ) प्राकृतिक एवं संश्लेषित
( D ) इनमें से सभी उत्तर सही हैं
उत्तर :- ( A )
- NaOH का 10mL विलयन HCL के 8mL विलयन से पूर्णत: उदासीन हो जाता है यदि हम NaOH के उसी विलयन को 20mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCL के उसी विलयन की कितने आयतन की आवश्यकता होगी?
( A ) 4mL
( B ) 8mL
( C ) 12mL
( D ) 16mL
उत्तर :- ( D )
- खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि–
( A ) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
( B ) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
( C ) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
( D ) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
उत्तर – ( C )
- अम्ल शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द एसिड्स से हुई है जिसका अर्थ है–
( A ) मीठा
( B ) कसैला
( C ) खट्टा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- हल्दी का रस घरेलू सूचक है जिसका रंग पीला होता है। इस सूचक से किस विलयन की पहचान की जा सकती है?
( A ) अम्लीय
( B ) उदासीन
( C ) क्षारीय
( D ) इसमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- चुकन्दर का रस बैंगनी रंग का घरेलू सूचक है। क्षारीय विलयन में इसका रंग कैसा होता है?
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) नारंगी
( D ) नीला
उत्तर – ( B )
- इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है?
( A ) चीनी
( B ) टूथ पेस्ट
( C ) सिरका
( D ) टमाटर का रस
उत्तर :- ( A )
- इनमें से कौन गंधीय सूचक है?
( A ) प्याज
( B ) लौंग का तेल
( C ) वैनिला
( D ) इनमें से सभी
उत्तर – ( D )
- कॉपर ऑक्साइड पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालकर बीकर को धीरे–धीरे हिलाया जाता है। कॉपर ऑक्साइड नीले – हरित रंग का हो जाता है। यह किस यौगिक लवण के बनने से हुआ?
( A ) Cuo
( B ) CuCl2
( C ) CuCl3
( D ) Cu(OH)2
उत्तर – ( B )
- निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है?
( A ) Cl2
( B ) SO2
( C ) CO2
( D ) O2
उत्तर – ( C )
- नींबू में किस प्रकार के अम्ल पाए जाते हैं?
( A ) साइट्रिक अम्ल
( B ) एस्कार्कि अम्ल
( C ) कार्बनिक अम्ल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- निम्न में से कौन अकार्बनिक अम्ल है?
( A ) H2SO4
( B ) HCL
( C ) HNO3
( D ) इनमें से सभी
उत्तर :- ( D )
- टार्टरिक अम्ल किस प्रकार का अम्ल है?
( A ) कार्बनिक अम्ल
( B ) अकार्बनिक अम्ल
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- जिस अम्ल के जलीय विलयन में पर्याप्त हाइड्रोनियम आयन (H3O+) होते हैं वे कहलाते हैं
( A ) दुर्बल अम्ल
( B ) प्रबल अम्ल
( C ) सामान्य अम्ल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- इनमें से कौन दुर्बल अम्ल है?
( A ) HCL
( B ) H2SO4
( C ) ऑक्जेलिक अम्ल
( D ) HNO3
उत्तर – ( C )
- इनमें से कौन अम्लीय पदार्थ है?
( A ) नारंगी का रस
( B ) धोने का सोडा
( C ) साबुन
( D ) बेकिंग सोडा
उत्तर :- ( A )
- हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकते हैं, ये जल से संयोग कर बनाते हैं–
( A ) अमोनियम आयन
( B ) जल
( C ) अम्ल
( D ) हाइड्रोनियम आयन (H3O+)
उत्तर :- ( D )
- जल में क्षार मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?
( A ) बढ़ती है
( B ) घटती है
( C ) स्थिर रहती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- 1 लीटर शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन की मात्रा होती है–
( A ) 10–⁵ मोल
( B ) 10–⁶ मोल
( C ) 10–⁷ मोल
( D ) 10–⁸ मोल
उत्तर – ( C )
- एक विलयन pH पेपर को लाल बना देता है। विलयन का pH निम्न में कौन हो सकता है?
( A ) 1- 2
( B ) 5 – 7
( C ) 8 – 10
( D ) 12 -14
उत्तर :- ( A )
- ताजे दूध का PH = 6 होता है। दही बन जाने पर इसके pH में क्या परिवर्तन होगा?
( A ) घटेगा
( B ) बढ़ेगा
( C ) अपरिवर्तित रहेगा
( D ) बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा
उत्तर :- ( A )
- जल में अम्ल मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?
( A ) बढ़ती है
( B ) घटती है
( C ) स्थिर रहती है
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )
- जल में अम्लीय या क्षारकीय विलयन चालन करते हैं–
( A ) आयन का
( B ) इलेक्ट्रॉन का
( C ) विद्युत का
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- एक छात्र जाँच परखनली में लिये गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन–सा रंग दिखेगा?
( A ) हरा
( B ) नीला
( C ) नारंगी
( D ) पीला
उत्तर :- ( D )
- लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है ?
( A ) 7
( B ) 7 से अधिक
( C ) 7 से कम
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- अम्ल या क्षारक की प्रबलता की जाँच की जाती
( A ) pH स्केल से
( B ) लिटमस पेपर से
( C ) गंधीय सूचक से
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- विलयन में H+ आयन के निर्माण से पदार्थ की प्रकृति होती है
( A ) अम्लीय
( B ) क्षारीय
( C ) उदासीन
( D ) कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- नेटल एक शाकीय पादप पदार्थ है, इसके छू जाने पर डंक जैसा दर्द महसूस होता है। इस दर्द का उपचार किस पौधे की पत्ती डंक वाले स्थान पर रगड़ कर किया जाता है?
( A ) लहसुन की पत्ती
( B ) गेंदा फूल की पत्ती
( C ) डॉक पौधे की पत्ती
( D ) नीम की पत्ती
उत्तर – ( C )
- किसी विलयन में हाइड्रोजन के आयन के विभिन्न सांद्रता विभिन्न रंगों में प्रदर्शित करने के लिए एक सूचक की आवश्यकता होती है, उसे कहते हैं–
( A ) सार्वभौम सूचक
( B ) लिटमसपत्र सूचक
( C ) मेथिल औरेंज सूचक
( D ) फिनौल्फथलीन सूचक
उत्तर – ( A )
- कुछ फूलों की रंगीन पंखुरियाँ किसी विलयन में अम्ल एवं क्षारक की उपस्थिति को सूचित करते हैं, इन्हें किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?
( A ) लवण सूचक
( B ) अम्ल सूचक
( C ) अम्ल–क्षारक सूचक
( D ) क्षारक सूचक
उत्तर – ( C )
- सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथायल औरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है?
( A ) पीला
( B ) लाल
( C ) हरा
( D ) नीला
उत्तर – ( A )
- pH किसी घोल में किसकी शक्ति को व्यक्त करता है?
( A ) हाइड्रोजन आयन
( B ) हाइड्रॉक्सी आयन
( C ) क्लोरीन आयन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )
- यदि किसी हाइड्रोजन आयन का सांद्रण 10-x मोल/लीटर है तो उस घोल का pH होगा–
(A) -x
( B ) x
( C ) 1/x
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- pH एक ऐसी संख्या है जो किसी जलीय घोल की क्या दर्शाती है?
( A ) अम्लीयता
( B ) क्षारीयता
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- pH स्केल में शून्य से 14 तक के मान होते हैं। शून्य का मान क्या दर्शाता है?
( A ) सामान्य अम्ल
( B ) प्रबल अम्ल
( C ) दुर्बल अम्ल
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )
- pH स्केल में 14 क्या दर्शाता है?
( A ) प्रबल क्षार
( B ) दुर्बल क्षार
( C ) सामान्य क्षार
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- pH स्केल में सात से शून्य तक घटता हुआ मान घोल की किस अम्लता को बतलाता है?
( A ) बढ़ती
( B ) घटती
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- pH स्केल में 7 से 14 तक बढ़ता हुआ मान घोल की किस क्षारीयता को बतलाता है?
( A ) घटती
( B ) बढ़ती
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- एक विलयन जिसका pH शून्य से सात के बीच है वह है
( A ) उदासीन
( B ) क्षारीय
( C ) अम्लीय
( D ) कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- वह विलयन जिसका pH7 से 14 तक है वह है–
( A ) क्षारीय
( B ) अम्लीय
( C ) उदासीन
( D ) कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- दो विलयनों A और B के pH क्रमशः 2 और 5 हैं तो ज्यादा अम्लीय कौन है?
( A ) B
( B ) A
( C ) B > A
( D ) A = B
उत्तर – ( B )
- टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?
( A ) टमाटर
( B ) संतरा
( C ) सिरका
( D ) इमली
उत्तर :- ( D )
- निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है?
( A ) CO2
( B ) SO2
( C ) CO
( D ) Cl2
उत्तर – ( B )
- लवण बनाने में कौन–सा मूलक सहायक है?
( A ) भस्मीय मूलक
( B ) अम्लीय मूलक
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
- वैसे लवण जो अम्ल और भस्म के पूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहे जाते हैं
( A ) सामान्य लवण
( B ) अम्लीय लवण
( C ) भस्मीय लवण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- वैसे लवण जो अम्ल के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहा जाता है।
( A ) सामान्य लवण
( B ) मिश्रित लवण
( C ) अम्लीय लवण
( D ) भस्मीय लवण
उत्तर – ( C )
- वैसे लवण जो भस्म के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं, वे हैं
( A ) भस्मीय लवण
( B ) सामान्य लवण
( C ) अम्लीय लवण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( A )
- निम्नांकित में कौन अम्लीय लवण है?
( A ) Mg(OH)CL
( B ) NaNO³
( C ) Na HSO⁴
( D ) Ca(OCI) CI
उत्तर – ( C )
- निम्नांकित में कौन भस्मीय लवण है?
( A ) Zn(OHCI)
( B ) KHCO3
( C ) NaCl
( D ) कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- निम्नांकित में कौन सामान्य लवण है?
( A ) [Pb(OH)NO3]
( B ) Na2SO4
( C ) KHCO3
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- धातुओं के ऑक्साइड पर अम्ल के प्रभाव से कौन–सा यौगिक उत्सर्जित होता है?
( A ) ऑक्सीजन
( B ) नाइट्रोजन
( C ) धातु लवण
( D ) अमोनिया
उत्तर – ( C )
- कॉस्टिक सोडा का उपयोग होता है–
( A ) पेट्रोलियम के शोधन में
( B ) कपड़ा साफ करने में
( C ) जल का अस्थायी खारापन दूर करने में
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
- धोने के सोडा का उपयोग निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?
( A ) खिलौने बनाने में
( B ) दिवार को चिकना करने में
( C ) कागज और साबुन के उत्पादन में
( D ) कीटाणु नाशक के रूप में
उत्तर – ( C )
- खाने का सोडा और वाशिंग सोडा किस विधि से बनाया जाता है?
( A ) क्लोर अल्कली विधि
( B ) अमोनियम सोडा विधि
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( B )
- टूथ पेस्ट कैसा होता है?
( A ) अम्लीय
( B ) क्षारीय
( C ) उदासीन
( D ) इनमें से सभी
उत्तर – ( B )
- निम्न में से किसमें आन्तराण्विक स्थान सर्वाधिक है ?
( a ) जल
( b ) हवा
( c ) मिट्टी
( d ) आग
उत्तर– ( b )
- दाब के प्रभाव से पदार्थ का आयतन कम होने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
( a ) संपीड्यता
( b ) घनत्व
( c ) विसरण
( d ) संघनन
उत्तर– ( a )
- निम्न में कौन सबसे अधिक संपीड्य है ?
( a ) हवा
( b ) जल
( c ) लकड़ी
( d ) लोहा
उत्तर– ( a )
( 36. जिस तापक्रम पर द्रव के वाष्य का दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है , उसे उस द्रव का ……..
( a ) हिमांक कहते हैं
( b ) क्वथनांक कहते हैं
( c ) गलनांक कहते हैं
( d ) वाष्पांक कहते हैं
उत्तर– ( b )
- निम्नलिखित में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) स्थान घेरना
( b )द्रव्यमान होना
( c ) आयतन होना
( d ) नंगी आँखों से दिखाई नहीं देना
उत्तर– ( d )
- किसी गैस का द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया क्या कहलाती है
( a ) संघनन
( b ) द्रवण
( c ) वाष्पन
( d ) उर्धुआपन
उत्तर– ( d )
- 0 °C का मान केल्विन स्केल में होगाः
( a ) 250 K
( b ) 273 K
( c ) 293 K
( d ) 393 K
उत्तर– ( b )
- निम्न में कौन ठोस नहीं है ।
( a ) मोम
( b ) गंधक
( c ) मैग्नीशियम
( d ) पारा
उत्तर– ( d )
- निम्न में द्रव को चुनें :
( a ) जल
( b ) वाप्प
( c ) बर्फ
( d ) हवा
उत्तर– ( a )
- हमारे आस – पास उपस्थित पदार्थ कितनी अवस्थाओं में होता है ?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार
उत्तर– ( c )
- कणों के बीच आकर्षण बल किसमें सबसे अधिक होता है ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- अमोनियम क्लोराइड को गर्म करने पर क्या होता है ?
( a ) द्रवण
( b ) विघटन
( c ) ऊर्ध्वपातन
( d ) संघनन
उत्तर– ( c )
- 470 ० K का मान सेल्सियस में होगा :
( a ) 20 ° C
( b ) 97 ° C
( c ) 197 ° C
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( b )
- किसी ठोस के इकाई द्रव्यमान को द्रव अवस्था में बदलने में बिना ताप बदले जितनी ऊष्मा लगती है , वह उस ठोस का कहलाता है
( a ) द्रवण ऊष्मा
( b ) वाष्पन ऊष्मा
( c ) वाष्पीकरण
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- निम्न में कौन पदार्थ सामान्य अवस्था नहीं है ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
उत्तर– ( d )
- वायुमंडलीय दाब पर 1kg द्रव को उसके द्रवणांक पर गैसीय अवस्था में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा को क्या कहते हैं ?
( a ) दुवीकरण की कामा
( b ) वाष्पीकरण की ऊष्मा
( c ) द्रवीकरण को गुप्त कामा
( d ) वाष्पीकरण को गुप्त ऊष्मा
उत्तर– ( d )
- निम्न में कौन पदार्थ नहीं है ?
( a ) बालू
( b ) हवा
( c ) बादल
( d ) सूर्य का प्रकाश
उत्तर– ( d )
- पदार्थों के विसरण की दर के लिए कौन – सा क्रम सही है ?
( 4 ) ठोस < द्रव < गैस
( b ) गैस <द्रव < तोस
( c ) द्रव< ठोस< गैस
( d ) ठोस <गैस < दव
उत्तर– ( a )
51 . वाष्पीकरण की क्रिया द्रव में किस भाग में होती है ?
( a ) सतह पर
( b ) संपूर्ण द्रव में
( c ) निचले भाग में
( d ) किसी भी भाग में
उत्तर– ( a )
52 . शुष्क बर्फ क्या है ?
( a ) अत्यधिक ठंडा वर्फ
( b ) पहाड़ों पर गिरने वाले बर्फ
( c ) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
( d ) ठोस ऑक्सीजन
उत्तर– ( c )
- पदार्थ का अवस्था परिवर्तन कैसे होता है ?
( a ) तापक्रम में परिवर्तन से
( b ) दाच में परिवर्तन से
( c ) तापक्रम बढ़ने और दाब घटने से
( d ) इनमें सभी
उत्तर– ( d )
- गर्म करने पर पदार्थ के ठोस अवस्था से सीधे गैसीय अवस्था में चले जाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
( a )वाष्पन
( b ) क्वथन
( c ) ऊर्ध्वपातन
( d ) संघनन
उत्तर– ( c )
- निम्न में कौन वाष्पीकरण को प्रभावित नहीं करता ?
( a ) द्रव का क्वथनांक
( b ) द्रव की सतह का क्षेत्रफल
( c ) वायु की गति
( d ) वायु का घनत्व
उत्तर– ( d )
- वाष्पीकरण की प्रक्रिया :
( a ) एक स्वतः होने वाली क्रिया है
( b ) द्रव के क्वथनांक पर निर्भर करती है
( c ) शीतलता उत्पन्न करती है
( d ) उपर्युक्त सभी सही है
उत्तर– ( d )
57.वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा क्या है ?
( a ) वाष्पीकरण में मुक्त ऊष्मा
( b ) वाष्पीकरण में शोषित ऊष्मा
( c ) क्वथनांक पर किसी द्रव के वाष्पित होने में अवशोषित ऊष्मा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
- वायुमंडल में उपस्थित गैसों में वाष्प कौन है ?
( a ) N2
( b ) O2
( c ) CO2
( d ) H2O
उत्तर– ( d )
59 . प्लाज्मा क्या है ?
( a ) एक गैस
( b ) एक द्रव
( c ) एक ठोस
( d ) पदार्थ की चौथी अवस्था
उत्तर– ( d )
- हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की गंध दूर से ही महसूस होती है । ऐसा किस प्रक्रिया के द्वारा होता है ?
( a ) विसरण
( b ) विकिरण
( c ) उर्ध्वपातन
( d ) संघनन
उत्तर– ( a )
Class 9 Science Important MCQs In Hindi
- निम्न में कौन सही नहीं है ?
( a ) ठोस पदार्थ के कणों की गतिज कर्जा न्यूनतम होती है
( b ) द्रव तरल होते हैं किन्तु ठोस दृढ होते हैं
( c ) वाष्पीकरण की क्रिया द्रव की सतह के अन्दर होती है
( d ) जल का घनत्व बर्फ से अधिक होता है
उत्तर– ( c )
- निम्न में कौन ऊर्ध्वपातित नहीं होता है ?
( a ) गंधक
( b ) आयोडी
( c ) नौसादर
( d ) कपूर
उत्तर– ( a )
- नेपथेलीन की गोली कुछ समय बाद बिना कोई अवशेष छोड़े गायब हो जाती है । ऐसा किस प्रक्रिया द्वारा होता है ?
( a ) श्रावण
( b ) द्रवण
( c ) ऊर्ध्वपातन
( d ) संघनन
उत्तर– ( c )
64.खाना बनाने वाली गैस की गंध किस यौगिक की उपस्थिति में कारण होती है ?
( a ) इथाइल मरकैप्टेन
( b ) मिथाइल आइसो सायनाइड
( c ) ब्यूटेन
( d ) आइसो पेन्टेन
उत्तर– ( a )
- वाष्पीकरण की क्रिया सेः
( a ) ठंडक पैदा होती है
( b ) ऊष्मा उत्पन्न होती है
( c ) तापक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होता
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- जल , पेट्रोल और स्प्रिट के वाष्पीकरण का दर की सही क्रम चुनें :
( a ) जल > पेट्रोल > स्प्रिट
( b ) स्प्रिट > जल > पेट्रोल
( c ) पेट्रोल > स्पिट > जल
( d ) पेट्रोल > जल > स्पिट
उत्तर– ( c )
- ठोस पदार्थों का संपीड्न :
( a ) द्रव से कम होता है किन्तु गैस से अधिक होता है
( b ) द्रव से अधिक होता है किन्तु गैस से कम होता है ।
( c ) द्रव और गैस दोनों से अधिक होता है
( d ) द्रव और गैस से कम होता है
उत्तर– ( d )
- सही कथन को चुनें :
( a ) द्रव को गैसों की अपेक्षा आसानी से संपीडित किया जा सकता है
( b ) गैसों का विसरण नहीं होता किन्तु द्रवों का विसरण होता है
( c ) ठोस पदार्थों की आकृति और उसके आयतन निश्चित होते हैं
( d ) गैसों के कणों के बीच का अन्तराण्विक बल ठोस या द्रव की तुलना में कम होता है
उत्तर– ( c )
- पदार्थ के कणों के बीच उपस्थित आकर्षण बल को क्या कहते हैं ?
( a ) आतरिक बल
( b ) अन्तराण्विक बल
( c ) कणाकर्षण बल
( d ) गुरुत्वाकर्षण बल
उत्तर– ( b )
70 . प्लाज्मा पदार्थ की कौन – सी अवस्था है ?
( a ) प्रथम
( b ) द्वितीय
( c ) तृतीय
( d ) चतुर्थ
उत्तर– ( d )
- सिलिंडर में भरा हुआ द्रवित पेट्रोलियम गैस ( LPG )
( a ) एक द्रव है
( b ) एक गैस है
( c ) एक ठोस है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- किसी खोलते हुए द्रव का तापक्रम :
( a ) स्थिर रहता है
( b ) घटने लगता है
( c ) बढ़ता रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- किसी ठोस पदार्थ का द्रवणांक उसके द्रव रूप काः
( a ) क्वथनांक होता है
( b ) हिमांक होता है
( c ) क्वधनांक या हिमांक हो सकता है
( d ) वाष्पांक होता है
उत्तर– ( b )
- निम्नलिखित में कौन कपड़ा गर्मियों के समय में अधिक आरामदेव होता है ?
( a ) पॉलिस्टर
( b ) सिलक
( c ) सूती
( d ) सिंथेटिक
उत्तर– ( c )
- वाष्पीकरण की क्रिया किस तापक्रम पर होती है ?
( a ) सामान्य तापक्रम
( b ) उच्च तापक्रम
( c ) निम्न तापक्रम
( d ) क्वथनांक
उत्तर– ( a )
- निम्न में कौन ठोस पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) दिरिध्ता
( b ) कम संपीड्यता
( c ) बहाव
( d ) अधिक घनत्व
उत्तर– ( c )
- किसी द्रव पदार्थ का वाष्पीकरण तेज करने के लिए उसे निम्न में से किसमें रखेंगे ?
( a ) बोतल में
( b ) गिलास में
( c ) थाली में
( d ) फ्रिज में
उत्तर– ( c )
78 . गैस से द्रव अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया है ।
( a ) संघनन
( b ) कर्ध्वपातन
( c ) विसरण
( d ) संपीड़न
उत्तर– ( a )
- निम्न में कौन द्रव का गुण नहीं है ?
( a ) निश्चित आयतन
( b ) अनिश्चित आकृति
( c ) बहाव का अभाव
( d ) ठोस से अधिक संपीड्यता
उत्तर– ( c )
80 . भोजन की गंध किस क्रिया द्वारा महसूस होती है ?
( a ) विकिरण
( b ) विसरण
( c ) प्रसरण
( d ) प्रसारण
उत्तर– ( b )
- बरतन के प्रति इकाई क्षेत्र पर गैस के कणों द्वारा आरोपित बल को क्या कहते हैं ?
( a ) गैस का दाब
( b ) गैस की शक्ति
( e ) गैस का गुण
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- वायुमण्डलीय दाब कितने पॉस्कल के बराबर होती है ?
( a ) एक
( b ) एक सौ
( c ) एक हजार
( d ) एक लाख उत्तर–
उत्तर– ( d )
- वायुमण्डलीय दाव पर 1kg ठोस को उसके गलनांक पर द्रव बदलने के लिए आवश्यक ऊर्जा को क्या कहते हैं ?
( a ) संगलन की गुप्त ऊष्मा
( b ) वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा
( c ) संगलन की ऊष्म
( d ) वाष्पीकरण की ऊष्मा
उत्तर– ( a )
- निम्न में कौन ऊर्ध्वपातित होता है ?
( a ) फॉस्फोरस
( b ) सोडियम
( c ) शुष्क बर्फ
( d ) मोम
उत्तर– ( c )
- शुष्क बर्फ क्या है ?
( a ) ठोस CO2
( b ) द्रव CO2
( c ) ठोस नाइट्रोजन
( d ) द्रव नाइट्रोजन
उत्तर– ( a )
- गैस के कणों द्वारा बर्तन पर आरोपित बल क्या है ?
( a ) गैस का दाब
( b ) गैस की संपीड्यता
( c ) विसरण
( d ) संघनन
उत्तर– ( a )
- निम्नलिखित में द्रव में कौन निश्चित है ?
( a ) आकार
( b ) वेग
( c ) घनत्व
( d ) आयतन
उत्तर– ( d )
88.10० तापक्रम बराबर है ।
( a ) 163 K
( b ) 283 K
( c ) 10 K
( d ) 186 K
उत्तर– ( b )
89 . जब वाष्प संघनित होता है , तोः
( a ) वह ऊष्मा अवशोषित करती है
( b ) वह ऊष्मा उत्सर्जित करती है
( c ) उसका ताप बढ़ जाता है
( d ) उसका ताप घट जाता है ।
उत्तर– ( d )
- सही कथन को चुनें :
( a ) पदार्थ पंचतत्वों से बना है
( b ) पदार्थ के कणों के बीच कोई रिक्त स्थान नहीं होता
( c ) पदार्थ कणों से बना है
( d ) पदार्थ के कणों के बीच कोई विकर्षण होता है
उत्तर– ( c )
- कौन – सा कथन सही नहीं है ?
( a ) ठोस के कण स्थिर होते हैं , द्रव के गतिशील
( b ) वाष्पीकरण से गर्मी पैदा होती है
( c ) पदार्थ के कणों के बीच परस्पर आकर्षण होता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
- वाध्यीकरण की गुप्त ऊष्मा क्या है ?
( a ) वाष्पीकरण के लिए आवश्यक ऊष्मा
( b ) वाष्पीकरण करने में प्रयुक्त ऊष्मा
( c ) वाष्पीकरण की क्रिया में मुक्त होने वाली गुप्त ऊष्मा
( d ) क्वथनांक पर 1kg द्रव को वाष्पित होने में अवशोषित ऊष्मा
उत्तर– ( d )
- किस पदार्थ के आकृति और आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं ?
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
- निम्न में पदार्थ को चुनें :
( a ) आकाश
( b ) आग
( c ) बादल
( d ) धूप
उत्तर– ( c )
- निम्न में किस तापक्रम पर जल द्रव अवस्था में रहता है ?
( a ) – 5 ° C
( b ) 120 ° C
( c ) 105 ° C
( d ) 20 °
उत्तर– ( d )
96 . दाब बढ़ाने पर किसी द्रव का क्वथनांकः
( a ) बढ़ जाता है
( b ) घट जाता है
( c ) अप्रभावित रहता है
( d ) घट या बढ़ सकता है
उत्तर– ( a )
- बर्फ के टुकड़े का गर्म करने पर वह पिघलने लगता है किन्तु तापक्रम स्थिर रहता है । दी जा रही ऊष्या कहाँ चली जाती है ?
( a ) गुप्त ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है
( b ) बर्फ के कणों को स्वतन्त्र गति के योग्य बनाती है
( c ) गर्म की जा रही सामग्री में छुपी रहती है
( d ) उपर्युक्त सभी सही हैं
उत्तर– ( d )
- बर्फ जल के ऊपर तैरता है , क्योंकि :
( a ) बर्फ के घनत्व जल के घनत्व से कम होता है
( b ) बर्फ का घनत्व जल के पनत्व से अधिक होता है
( C ) बर्फ का घनत्व जल के घनत्व के बराबर होता है
( d ) उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर– ( a )
- वायु है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
उत्तर– ( c )
- धातु की बाल्टी है :
( a ) द्रव
( b ) ठोस
( c ) गैस
( d ) BEC
उत्तर– ( b )
- दूध है :
( a ) द्रव
( b ) ठोस
( c ) गैस
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )
- स्पंज है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
सूर्य मे उर्जा का उत्पादन कैसे होता है :-
- संलयन द्वारा
- विखंडन द्वारा
- रासायनिक अभिक्रिया
- गैसों के जलने के कारण
Ans: A. संलयन द्वारा
जब दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी तत्व के नाभिक की रचना करते हैं तो इस प्रक्रिया को नाभिकीय संलयन कहते हैं। नाभिकीय संलयन के फलस्वरूप जिस नाभिक का निर्माण होता है उसका द्रव्यमान संलयन में भाग लेने वाले दोनों नाभिकों के सम्मिलित द्रव्यमान से कम होता है। द्रव्यमान में यह कमी ऊर्जा में रूपान्तरित हो जाती है।
सूर्य में नाभिकीय संलयन कैसे होता है?
सूर्य में परमाणु संलयन एक प्रकार की परमाणु प्रतिक्रिया है जिसमें उच्च ऊर्जा स्तरों पर दो या अधिक परमाणु नाभिकों की टक्कर होती है। जिससे एक नए नाभिक का निर्माण होता है। सूर्य में तापमान लगभग 15 मिलियन केल्विन होता है और दबाव पृथ्वी की सतह से लाखों गुना अधिक होता है।
नाभिकीय संलयन में कौन सी ऊर्जा निकलती है?
इस अभिक्रिया में १७.५९ मेगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा निकलती है।
- अपवर्तनांक और क्रांतिक कोण C मे क्या संबंध है :
- अपवर्तनांक = SinC
- अपवर्तनांक = 1/SinC
- अपवर्तनांक = 1/CosC
- अपवर्तनांक = 2/ SinC
Ans: B. अपवर्तनांक = 1/SinC
क्रांतिक कोण-जब कोई प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है तो आपतन कोण के उस मान को जिसके संगत अपवर्तन कोण का मान `90 DEGREE ` होता है, क्रांतिक कोण कहते हैं।
- अवतल दर्पण में जब वस्तु की स्थिति अनंत मे हो तो प्रतिबिंब कहाँ पर बनेगा :-
- ध्रुव
- फोकस बिन्दु
- वक्रता केंद्र
- फोकस बिन्दु और वक्रता केंद्र के बीच
Ans: B. फोकस बिन्दु
जब वस्तु अनंत पर होती है, तो अवतल दर्पण में उसका वास्तविक प्रतिबिंब अत्यधिक छोटे आकार का होगा और यह दर्पण के फोकस-तल पर बनेगा।
- मानव नेत्र मे प्रतिबिंब कहाँ पर बनता है :-
- आइरिस
- कार्निया
- रेटिना
- पुतली
Ans: C. रेटिना
- सरल सूक्ष्मदर्शी को बनाने में किसका उपयोग किया जाता है :-
- अवतल लेंस
- अवतल दर्पण
- उतल दर्पण
- उतल लेंस
Ans: D. उतल लेंस
- आकाश का रंग नीला क्यों दिखता है :-
- अपवर्तन के कारण
- परावर्तन के कारण
- प्रकीर्णन के कारण
- विचलन के कारण
Ans: C. प्रकीर्णन के कारण
- उतल लेंस मे वस्तु को फोकस बिन्दु और ध्रुव के बीच रखा गया है तो प्रतिबिंब कहाँ पर बनेगा:-
- लेंस के पीछे
- वस्तु साइड मे ही आवर्धित
- फोकस बिन्दु पर
- ध्रुव पर
Ans: B. वस्तु साइड में ही आवर्धित
- स्पष्ट दृश्यता की न्यूनतम दूरी कितनी है :-
- 100 cm
- 20 cm
- 10 cm
- 25 cm
Ans: D. 25 cm
- आप्टिकल फाइबर मे किस सिद्धांत का उपयोग होता है :-
- अपवर्तन
- परावर्तन
- पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- प्रकीर्णन
Ans: C. पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- क्रांतिक कोण वह आपतन कोण होता है जिसका अपवर्तन कोण :-
- 90° हो।
- 60° हो ।
- 30° हो ।
- 0° हो ।
Ans: A. 90° हो ।
- लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है :-
- मीटर
- एंगस्ट्रोम
- डाइआप्टर
- डेसीबल
Ans: C. डाइआप्टर
- समतल दर्पण की फोकस दूरी कितनी होती है :-
- 10 cm
- अनंत
- 0 cm
- 100 cm
Ans: B. अनंत
- प्रकाश जब सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाता है तो :-
- उसका वेग बढ़ जाता है ।
- उसका वेग घट जाता है।
- उसका वेग अपरिवर्तित रहता है।
- इनमें से कोई नहीं ।
Ans: A. उसका वेग बढ़ जाता है।
- सूर्य के प्रकाश का कौन सा विकिरण उष्मा का वाहन करते हैं :-
- पराबैंगनी विकिरण
- अवरक्त विकिरण
- गामा किरण
- सूक्ष्म तरंगें
Ans : B. अवरक्त विकिरण
- वक्रता त्रिज्या R और फोकस दूरी f मे क्या संबंध है :-
- f = 2R
- R = ⅔f
- R = 3f
- R = 2f
Ans : D. R =2f
- निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है :-
- उतल लेंस
- अवतल लेंस
Ans: B. अवतल लेंस
- दूर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है :-
- अवतल लेंस
- अवतल दर्पण
- उतल लेंस
- उतल दर्पण
Ans: C. उतल लेंस
- गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए साइड मिरर के रूप में किसका उपयोग किया जाता है :-
- उतल दर्पण
- अवतल दर्पण
- उतल लेंस
- अवतल लेंस
Ans: A. उतल दर्पण
- नाई द्वारा हजामत बनाने के लिए किसका उपयोग करते हैं :-
- उतल दर्पण
- अवतल दर्पण
- उतल लेंस
- अवतल लेंस
Ans: B. अवतल दर्पण
- वह माध्यम जिसमें प्रकाश का वेग अधिक होते हैं, उसका अपवर्तनांक अपेक्षाकृत :-
- अधिक होते हैं।
- कम होते हैं ।
- अपवर्तनांक प्रकाश के वेग पर निर्भर नहीं करता है।
- बहुत ही अधिक होते हैं।
Ans : B. कम होते हैं।
- निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक रंग नहीं है :-
- लाल
- हरा
- नीला
- पीला
Ans: D. पीला
- लाल और हरा रंग को मिलाने पर कौन सा रंग प्राप्त होता है :-
- नीला
- आसमानी
- पीला
- बैंगनी
Ans : C. पीला
- लाल और नीला रंग को मिलाने पर कौन सा रंग प्राप्त होता है :-
A.बैंगनी
- मैजेंटा
- हरा
- पीला
Ans : A. बैंगनी
- सूक्ष्म जीवों को देखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है :-
- टेलीस्कोप
- संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
- सरल सूक्ष्मदर्शी
- पेरिस्कोप
Ans : B. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
- चन्द्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है :-
- 1.28 सेकंड
- 2.8 सेकंड
- 3.28 सेकंड
- 4.8 सेकंड
Ans: A. 1.28 सेकंड
- निम्नलिखित में से किसे प्रकाश किरण के उर्जा पैकेट के रूप में जाना जाता है :-
- इलेक्ट्रोन
- प्रोटान
- फोटोन
- अल्फा कण
Ans : C. फोटोन
- निम्नलिखित में से कौन दीप्त वस्तु नहीं है :-
- सूर्य
- तारा
- बल्ब
- चन्द्रमा
Ans : D. चन्द्रमा
- टेलीस्कोप का उपयोग किया जाता है :-
- दूर की वस्तुओं को देखने के लिए।
- सूक्ष्म जीवों को देखने के लिए
- पुराने लेख को पढ़ने के लिए।
- इनमें से कोई नहीं।
Ans : A. दूर की वस्तुओं को देखने के लिए।
- रात के समय तारे टिमटिमाते नजर आते हैं।क्यों?
- प्रकीर्णन के कारण
- परावर्तन के कारण
- अपवर्तन के कारण
- विवर्तन के कारण
Ans : C. अपवर्तन के कारण
- उगते या अस्त होते समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है :-
- अपवर्तन के कारण
- परावर्तन के कारण
- प्रकीर्णन के कारण
- विचलन के कारण
Ans : C. प्रकीर्णन के कारण
- प्रकाश जब विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाता है तो :-
- उसका वेग बढ़ जाता है।
- उसका वेग घट जाता है।
- उसका वेग अपरिवर्तित रहता है।
- उसका वेग दुगुना बढ़ जाता है।
Ans: B. उसका वेग घट जाता है।
- प्रकाश के तरंगदैर्ध्य को किसमें नापा जाता है :-
- हर्ट्ज
- सेंटीमीटर
- डेसीबल
- एंगस्ट्रोम
Ans: D. एंगस्ट्रोम
- 1 एंगस्ट्रोम(Å) मे कितने मीटर होते हैं :-
- 10¹⁰ मीटर
- 10-9मीटर
- 10-10मीटर
- 10-15मीटर
Ans: C. 10-10 मीटर
- श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभाजित होने की घटना कहलाता है :-
- प्रकीर्णन
- अपसरण
- अपवर्तन
- विचलन
Ans. A.प्रकीर्णन
- इन्द्रधनुष बनने की घटना किससे संबंधित है :-
- अपवर्तन
- परावर्तन
- पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- प्रकीर्णन
Ans: D. प्रकीर्णन
- निम्नलिखित में से किसमें प्रकाश का वेग सबसे अधिक होते हैं :-
- वायु
- निर्वात
- जल
- एल्कोहल
Ans: B. निर्वात
- प्रकाश का वेग कितना है :-
- 3 × 10¹⁰ m/s
- 3 × 10⁸ m/s
- 3 × 10¹² m/s
- 3 × 10⁶ m/s
Ans : B. 3 × 10⁸ m/s
- सूर्य मे उर्जा का उत्पादन होता है :-
- हीलियम अणु का हाइड्रोजन अणु मे बदलने से ।
- हाइड्रोजन नाभिक का हीलियम नाभिक मे बदलने से ।
- हीलियम और हाइड्रोजन के रासायनिक अभिक्रिया द्वारा।
- हाइड्रोजन के जलने से।
Ans : B. हाइड्रोजन नाभिक का हीलियम नाभिक मे बदलने से।
- मानव आंख मे प्रवेश करनेवाले प्रकाश किसके द्वारा नियंत्रित होते हैं :-
- आइरिस
- रेटिना
- कार्निया
- पुतली
Ans: A. आइरिस
40.सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है :-
- 8.3 सेकंड
- 5 मिनट
- 8.3 मिनट
- 10 सेकंड
Ans : C. 8.3 मिनट
- किसी विधुत बल्ब पर 100 W और 200 V अंकित है। बल्ब का प्रतिरोध ज्ञात करें। :-
- A) 200Ω
B) 300Ω
C) 150Ω
D) 400Ω
ANSWER= D) 400Ω
Explain:- (200)²÷ 100= 40000÷ 100
= 400Ω
{सूत्र : R = V²/P}
- 3Ω का प्रतिरोध को 9V के बैटरी के साथ जोड़ा गया है। प्रतिरोध मे कितनी धारा प्रवाहित होंगे?:-
- A) 5 A
B) 3 A
C) 9 A
D) 4 A
ANSWER= B) 3A
Explain:- V = iR
→i = V÷R
= 9÷3
= 3A
- 2KW की क्षमता वाले एक Boiler को प्रत्येक दिन 1 घंटा के लिए उपयोग किया जाता है। 30 दिन में यह कितना यूनिट बिजली की खपत करेगा?:-
- A) 60 यूनिट
B) 50 यूनिट
C) 30 यूनिट
D) 120 यूनिट
ANSWER= A) 60 यूनिट
Explain:- 1 KW h = 1 unit
प्रतिदिन 2KWh का उपयोग यानि 2 unit का उपयोग किया जा रहा है।
30 दिन मे 60 unit बिजली की खपत होगा।
44. ग्रहों की गति से सम्बन्धित नियमों का प्रतिपादन किसने किया था :-
a. केप्लर
b. न्यूूूटन
c . आइंस्टाइन
d . गैलीलियो
ans . a केप्लर
- 1 kg वस्तु का भार कितना होता है:-
- 1000N
- 100N
c.9.8 N
d.980 N
Ans. C. 9.8 N
- भू-तुल्यकाली उपग्रहों को पृथ्वीतल से कितनी ऊंचाई पर छोड़ा जाता है:-
- 12000 किमी
- 14000 किमी
- 36000 किमी
- 50000 किमी
Ans: C. 36000 किमी
- भू –स्थिर उपग्रह किस दिशा में पृथ्वी की परिक्रमा करता है:-
- उत्तर से दक्षिण
- दक्षिण से उत्तर
- पूर्व से पश्चिम
- पश्चिम से पूर्व
Ans: D. पश्चिम से पूर्व
- पृथ्वीतल से ऊंचाई की ओर जाने पर g का मान:-
- बढ़ता है।
- घटता है।
- अपरिवर्तित रहता है।
- कभी बढ़ता है तो कभी घटता है।
Ans: B. घटता है।
- पृथ्वी की सतह के नीचे गहराई बढ़ने के साथ g का मान :-
- बढ़ता है ।
- घटता है ।
- अपरिवर्तित है।
- बहुत अधिक बढ़ता है।
Ans: B.घटता है।
- कृत्रिम उपग्रहों के उपयोग का उद्देश्य है :-
- मौसम की भविष्यवाणी
- संचार
- वायुमंडल के ऊपरी हिस्सों का अध्ययन
- तीनों
Ans: D. तीनों
- अवतल दर्पण में जब वस्तु को वक्रता केंद्र C पर रखा जाता है तो प्रतिबिंब कहाँ पर बनता है :-
- फोकस बिन्दु F पर
- दर्पण के पीछे
- वक्रता केंद्र C पर
- वक्रता केंद्र C से परे पर
Ans: C. वक्रता केन्द्र C पर
- अवतल दर्पण में जब वस्तु को वक्रता केंद्र C तथा फोकस बिन्दु F के बीच रखा जाता है तो प्रतिबिंब कहाँ पर बनता है :-
- वक्रता केंद्र C पर
- फोकस बिन्दु पर
- दर्पण के पीछे
- वक्रता केंद्र C से परे
Ans: D. वक्रता केंद्र C से परे
- अवतल दर्पण में जब वस्तु को फोकस बिन्दु F पर रखा जाता है तो प्रतिबिंब कहाँ पर बनता है :-
- वक्रता केंद्र C पर
- अनंत पर
- फोकस बिन्दु पर ही
- दर्पण के पीछे
Ans : B. अनंत पर
- लेंस की आवर्धन क्षमता का सूत्र क्या है :-
- आवर्धन क्षमता = v/u
- आवर्धन क्षमता = u/v
- आवर्धन क्षमता = -v/u
- आवर्धन क्षमता = – u/v
Ans: A. आवर्धन क्षमता = v/u
31.दर्पण की आवर्धन क्षमता का सूत्र क्या है :-
- आवर्धन क्षमता = u/v
- आवर्धन क्षमता = -u/v
- आवर्धन क्षमता = v/u
- आवर्धन क्षमता = -v/u
Ans : D. आवर्धन क्षमता = -v/u
- सूर्य मे प्रकाश का उत्पादन आइंस्टाइन के सिद्धांत ‘ E=mc²’ के अनुसार होता है। इसमे m क्या है ?:-
- सूर्य का द्रव्यमान
- हाइड्रोजन अणु का द्रव्यमान
- द्रव्यमान की वह मात्रा जो प्रकाश उर्जा मे बदल गया।
- हीलियम अणु का द्रव्यमान
Ans : C. द्रव्यमान की वह मात्रा जो प्रकाश उर्जा मे बदल गया।
- सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता का सूत्र क्या है :-
- 1 +(f/D)
- 1 + (f²/D)
- f + (1/D)
- 1 + (D/f)
Ans : 1+ (D/f)
- किन्हीं दो समतल दर्पणों को एक दूसरे के समांतर रखा गया है। अगर उनके बीच में एक वस्तु को रखा जाता है तो कुल कितने प्रतिबिंब बनेंगे :-
- 2
- 4
- 8
- अनंत
Ans : D. अनंत